झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने 12वीं कक्षा आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स jac.nic.in और jharresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
कक्षा 12वीं की अन्य स्ट्रीम्स के नतीजे झारखंड बोर्ड ने 10 मई को ही घोषित कर दिए थे. जबकि 10वीं के नतीजे 29 अप्रैल को ही घोषित किए जा चुके हैं.
झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी, 2014 से 13 मार्च, 2014 तक चली थी. परीक्षा की टाइमिंग दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक थी. छात्र चाहें तो 2013 के 12वीं कक्षा के तीन स्ट्रीम के टॉपर्स की उत्तर पुस्तिका देख सकते हैं.