JAC 12th Result 2024 Announced on aajtak.in: झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट जारी हो चुका है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने 30 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट (JAC inter Result 2024) जारी किया. झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.48 फीसदी रहा है. साइंस का पास प्रतिशत 72.70%, आर्ट्स का 93.16% और कॉमर्स का 90.60% रहा है. जिन छात्रों ने इस साल इंटर बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट जेएसी की आधिकारीक वेबसाइट jharresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र जेएसी 12वीं रिजल्ट aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट करने के लिए छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा. आजतक पर रिजल्ट चेक करने का आसान तारीका भी नीचे देख सकते हैं.
JAC 12th Result 2024 Direct Link
स्ट्रीम | कुल छात्र | पास | पास प्रतिशत % |
साइंस | 94433 | 68203 | 72.70% |
कॉमर्स | 25907 | 23235 | 90.60% |
आर्ट्स | 2,24,502 | 2,06,685 | 93.7% |
aajtak.in पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज के बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'झारखंड बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां नंबर दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
जेएसी 12वीं कम्पार्टमेंट और पुनर्मूल्यांक
जो छात्र अपने जेएसी कक्षा 12 बोर्ड परिणाम से असंतुष्ट हैं, उन्हें पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलेगा. पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन स्कूलों के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे और स्कूल अधिकारी आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सहायता मिलेगी. जो छात्र जेएसी कक्षा 12वीं के एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा के माध्यम से अपने स्कोर में सुधार करने का मौका मिलेगा. कम्पार्टमेंट और री-इवैल्यूएशन का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.
बता दें कि झारखंड बोर्ड ने 6 फरवरी से व्यावसायिक विषय के पेपर के साथ 26 फरवरी, 2024 तक राजनीति विज्ञान के पेपर के साथ बोर्ड परीक्षा आयोजित की है. इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक हुई, जिसमें ओएमआर सत्र दोपहर 2 बजे से 3:35 बजे तक और बुकलेट सत्र 3:40 से 5:20 बजे तक हुआ. इस साल लगभग तीन लाख छात्रों ने झारखंड 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 दी थी.
झारखंड 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसा रहा?
10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 19 अप्रैल को घोषित किया गया था, इस साल हाईस्कूल का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. दो लाख पांच हजार 110 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं, एक लाख 53 हजार 723 छात्र सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं और 19 हजार 555 छात्रों की थर्ड डिवीजन आई है. फर्स्ट डिवीजन का पास प्रतिशत 54.20, सेकंड का 40.65 और थर्ड का 5.17 प्रतिशत रहा है.