scorecardresearch
 

JAC 10th Result 2024: वेबसाइट क्रैश तो कैसे चेक करें झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट? यहां देखें अन्य तरीके

झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस साल परीक्षा में बैठे छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकते हैं. कई बार हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश हो जाती है. ऐसे में आप रिजल्ट चेक करने के अन्य ऑप्शन अपना सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका.

Advertisement
X
JAC 10th Result 2024
JAC 10th Result 2024

Jharkhand Board 10th Result 2024: झारखंड बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. झारखंड बोर्ड ने मैट्रिक के नतीजों की घोषणा कर दी है. इस साल परीक्षा में चार लाख से भी ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे, इन लाखों छात्रों के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. ऐसे में हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश हो सकती है. रिजल्ट जारी होते ही लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे, ऐसे में वेब पोर्टल पर हैवी ट्रैफिक की वजह से परिणाम देखने में कठिनाई आ सकता है. ऐसा होने पर आप रिजल्ट जांचने के अन्य ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं.

Advertisement

Digilocker की मदद से चेक कर सकेंगे अपना परिणाम

रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश की वजह से अगर आप परिणाम ना देंख पाएं तो वेब पोर्टल की जगह डिजीलॉकर सेवा का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को डिजीलॉकर ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. अगर आप डिजीलॉकर साइन इन नहीं किया है तो मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर की मदद से आप लॉग इन कर सकते हैं. आइए जानते हैं डिजीलॉकर के माध्यम से भी झारखंड बोर्ड 10वीं का परिणाम कैसे चेक कर सकते हैं.

JAC 10th Result 2024 Direct Link

डिजीलॉकर से रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

चरण 1: डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाएं या अपने डिवाइस पर डिजिलॉकर एप्लिकेशन खोलें.

चरण 2: आधार नंबर या मोबाइल नंबर जैसे अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने डिजिलॉकर खाते में साइन अप करें या लॉग इन करें.

Advertisement

चरण 3: एक बार लॉग इन करने के बाद, डिजिलॉकर डैशबोर्ड पर जाएं और दस्तावेज़ आयात करने का विकल्प खोजें.

चरण 4: अब "झारखंड अकादमिक परिषद, रांची" पर क्लिक करें.

चरण 5: ड्रॉपडाउन मेनू से परीक्षा वर्ष "2024" चुनें.

चरण 6: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि सहित आवश्यक विवरण जमा करने के लिए आगे बढ़ें.

चरण 7: विवरण जमा करने के बाद, आपका जेएसी 10वीं परिणाम 2024 की मार्कशीट आपने सामने आ जाएगी.

चरण 8: अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा आप aajtak.in की वेबसाइट से भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज के मैन्यू बटन पर क्लिक करें और एजुकेशन का ड्रॉपडाउन खोलें.
स्टेप 3: यहां बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करके झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां रोल नंबर दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

चार लाख से ज्यादा छात्रों ने दी है परीक्षा

इस साल, जेएसी परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक पेन और पेपर मोड में हुई थी. करीब 4 लाख से अधिक छात्र जेएसी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जो राज्य भर के 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पिछले साल, 10वीं बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 95.38 रहा था, जिसमें दो-तिहाई से अधिक छात्र यानी 66.23 प्रतिशत ने फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement