Jharkhand Board JAC 12th Result 2024 Toppers: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने झारखंड 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जैक इंटर का रिजल्ट मुख्य अतिथि उमा शंकर सिंह, प्रभारी सचिव शिक्षा विभाग, विशिष्ट अतिथि उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, अनिल महतो जैक अध्यक्ष ने जारी किया. बोर्ड ने इतिहास में पहली बार 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं.
जो छात्र फरवरी 2024 में आयोजित हुई बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के अलावा aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आजतक पर रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक और तरीका नीचे देख सकते हैं.
Jharkhand JAC 12th Result 2024 Direct Link
JAC 12th Toppers: तीनों स्ट्रीम लड़कियों ने टॉप किया
aajtak.in पर झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका, यहां देखें
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
झारखंड बोर्ड बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी करने पहुंचे अधिकारियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे 12वीं बोर्ड के छात्र
बता दें कि झारखंड बोर्ड ने 6 फरवरी से व्यावसायिक विषय के पेपर के साथ 26 फरवरी, 2024 तक राजनीति विज्ञान के पेपर के साथ बोर्ड परीक्षा आयोजित की है. झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 94 हजार 433 स्टूडेंट्स ने साइंस स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा दी थी, कॉमर्स स्ट्रीम में 25 हजार 907 स्टूडेंट्स और 2 लाख 24 हजार 502 परीक्षार्थियों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी.
रैंक 1. प्रतिभा साहा - 474 अंक (उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची)
रैंक 2. रिया कुमारी - 472 अंक (उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची)
रैंक 3. सृष्टि कुमारी- 470 अंक (उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची)
रैंक 4. श्रेया कश्यप - 468 अंक (उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची)
रैंक 5. आंचल कुमारी - 466 अंक (उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची)
रैंक 1 स्नेहा - 492 अंक
रैंक 2. रितिका कुमारी - 482 अंक
रैंक 3. पंकज कुमार साहू - 480 अंक
रैंक 4. अमित कुमार मेहता - 477 अंक
रैंक 4. आस्था प्रियदर्शनी- 477 अंक
रैंक 5. श्रुति कुमारी - 474 अंक
रैंक 5. तस्किन कौशर - 474 अंक
सिमडेगा
खूंटी
कोडरमा
गुमला
हजारीबाग
कोडरमा
लातेहार
चतरा
जामताड़ा
हजारीबाग
ये भी पढ़ें: JAC झारखंड 12वीं साइंस में 72.70%, कॉमर्स में 90.60%, आर्ट्स में 93.7% स्टूडेंट्स पास
लातेहार
कोडरमा
सिमडेगा
पाकुड़
खूंटी
झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस में 72.7 फीसदी लड़के और 72.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. कॉमर्स में लड़कों का पास प्रतिशत 88.40% और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% रहा है. वहीं आर्ट्स 91.68% लड़के और 94.22% लड़कियां पास हुई हैं.
ये भी पढ़ें: अच्छे नहीं गए बोर्ड एग्जाम? घबराएं नहीं, डिटेल में समझें कैसे बनाएं करियर, बहुत हैं ऑप्शंस...
आर्ट्स की टॉपर जीनत परवीन गवर्नमेंट प्लस टू स्कूल कांके की छात्रा हैं.
साइंस की टॉपर स्नेहा उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल रांची की छात्रा हैं.
कॉमर्स की टॉपर प्रतिभा शाहा उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा हैं.
झारखंड बोर्ड ने इतिहास में पहली बार 12वीं बोर्ड की तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया है. जिन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.48 फीसदी रहा है. साइंस का पास प्रतिशत 72.70%, आर्ट्स का 93.16% और कॉमर्स का 90.60% रहा है.
स्ट्रीम | कुल छात्र | पास | पास प्रतिशत % |
साइंस | 94433 | 68203 | 72.70% |
कॉमर्स | 25907 | 23235 | 90.60% |
आर्ट्स | 2,24,502 | 2,06,685 | 93.7% |
झारखंड 12वीं बोर्ड कॉमर्स रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 25907 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 23235 पास हुए हैं, कॉमर्स का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.60% रहा है, जबकि 61% स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है.
झारखंड 12वीं बोर्ड तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राज्यभर में 740 एग्जाम सेंटर पर कुल 3 लाख 44 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से साइंस स्ट्रीम के कुल 94433 स्टूडेंट्स हैं, इनमें से 68203 पास हुए हैं. वहीं 72.70% छात्रों की 1st डिवीजन आई है.
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 40.78 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से 12वीं परीक्षा पास की है जबकि 55.71 प्रतिशत छात्रों की सेकेंड डिवीजन आई है.
झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी होने वाला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है.
12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम कुछ पल में जारी होने वाला है. इसके बाद छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे
Jharkhand JAC 12th Result 2024 Direct Link
झारखंड बोर्ड साइंस स्ट्रीम परीक्षा परिणाम 2023 में कुल 81.45 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी. कुल छात्रों में से, 90.60 प्रतिशत ने प्रथम श्रेणी, 9.37 प्रतिशत ने द्वितीय श्रेणी, जबकि 0.2 प्रतिशत ने तृतीय श्रेणी में शामिल थे.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज के बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'झारखंड बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां नंबर दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक दूसरी शिफ्ट में आयोजित की गई थीं. झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 94 हजार 433 स्टूडेंट्स ने साइंस स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा दी थी, कॉमर्स स्ट्रीम में 25 हजार 907 स्टूडेंट्स और 2 लाख 24 हजार 502 परीक्षार्थियों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी. इन सभी छात्रों का रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित होने वाला है.
झारखंड बोर्ड इंटर का रिजल्ट मुख्य अतिथि उमा शंकर सिंह, प्रभारी सचिव शिक्षा विभाग, विशिष्ट अतिथि उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, अनिल महतो जैक अध्यक्ष जारी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी हो चुकी है. थोड़ी देर में परिणाम घोषित किए जाएंगे.
झारखंड अधिविध परिषद (JAC) कुछ पल में इंटर का रिजल्ट जारी करेगा. जैक, इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सभी का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.
झारखंड बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस बीच 12वीं क्लास के बच्चों को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलाया गया है.
झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम कुछ देर में जारी होने वाला है. जेएसी, रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे घोषित करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू हो चुकी है.
जो छात्र जेएसी कक्षा 12 की अंतिम बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें, ताकि रिजल्ट जारी होने बाद बिना किसी देरी के अपने नतीजे चेक कर सकें.
झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुछ ही मिनटों में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jharresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Result Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'JAC 12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इस चेक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
जो छात्र अपने जेएसी कक्षा 12 बोर्ड परिणाम से असंतुष्ट होंगे, उन्हें पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलेगा. पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन स्कूलों के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, और स्कूल अधिकारी आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सहायता मिलेगी. जो छात्र जेएसी कक्षा 12 परिणाम 2024 में असफल हो जाते हैं, उनके पास कम्पार्टमेंट परीक्षा के माध्यम से अपने स्कोर में सुधार करने का अवसर होगा.
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
झारखंड बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, 'झारखंड अधिविद्य परिषद्, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट (कला, वाणिज्य, साइंस और व्यावसायिक) परीक्षा 2024 के परीक्षाफल का प्रकाशन दिनांक 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे जैक सभागार में किया जाना है.'
बता दें कि झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 19 अप्रैल को जारी किए जा चुके हैं. इस साल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए 4,18,623 छात्रों में से 3,78,398 छात्र पास हुए हैं. छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39% रहा है.
झारखंड इंटर बोर्ड रिजल्ट जारी होने पर छात्र, जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
रिजल्ट की घोषणा होते ही छात्र झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ aajtak.in पर भी डायरेक्ट अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छात्रों की सहूलियत के लिए आजतक.इन भी रिजल्ट होस्ट कर रहा है.
झारखंड बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 6 फरवरी को वोकेशनल विषय के पेपर के साथ शुरू हुई और 26 फरवरी 2024 को पॉलिटिकल साइंस के पेपर के साथ खत्म हुई थी. इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में हुई- दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक (ओएमआर के लिए दोपहर 2 बजे से 3:35 बजे तक और पुस्तिकाओं के लिए 3:40 से 5:20 बजे तक) आयोजित की गई थी.
बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर नोटिस जारी किया है. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, 'झारखंड अधिविद्य परिषद्, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट (कला, वाणिज्य, साइंस और व्यावसायिक) परीक्षा 2024 के परीक्षाफल का प्रकाशन दिनांक 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे जैक सभागार में किया जाना है.'
राज्य भर में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए हैं, जिनके परिणाम आज सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने रिजल्ट जारी करने तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है. रिजल्ट का इंतजार कर रहे 12वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम आज (30 अप्रैल) घोषित कर दिया जाएगा.