scorecardresearch
 
Advertisement

JAC 12th Board Toppers 2024: 85.48% हुए पास, तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर, देखें लिस्ट

आकाश कुमार | रांची | 30 अप्रैल 2024, 3:42 PM IST

JAC 12th Board Result 2024 Direct Link: झारखंड बोर्ड ने 4 लाख स्टूडेंट्स का 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम (JAC Inter Result Out) घोषित कर दिया है. छात्र, झारखंड बोर्ड जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के अलावा aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

Jharkhand Board 12th Result 2024 LIVE Updates Jharkhand Board 12th Result 2024 LIVE Updates

Jharkhand Board JAC 12th Result 2024 Toppers: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने झारखंड 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जैक इंटर का रिजल्ट मुख्य अतिथि उमा शंकर सिंह, प्रभारी सचिव शिक्षा विभाग, विशिष्ट अतिथि उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, अनिल महतो जैक अध्यक्ष ने जारी किया. बोर्ड ने इतिहास में पहली बार 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं.

जो छात्र फरवरी 2024 में आयोजित हुई बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के अलावा aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आजतक पर रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक और तरीका नीचे देख सकते हैं.

Jharkhand JAC 12th Result 2024 Direct Link

JAC 12th Toppers: तीनों स्ट्रीम लड़कियों ने टॉप किया

  • आर्ट्स की टॉपर जीनत परवीन गवर्नमेंट प्लस टू स्कूल कांके की छात्रा हैं.
  • साइंस की टॉपर स्नेहा उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल रांची की छात्रा हैं.
  • कॉमर्स की टॉपर प्रतिभा शाहा उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा हैं.

aajtak.in पर झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका, यहां देखें
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

झारखंड बोर्ड बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी करने पहुंचे अधिकारियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे 12वीं बोर्ड के छात्र

 

बता दें कि झारखंड बोर्ड ने 6 फरवरी से व्यावसायिक विषय के पेपर के साथ 26 फरवरी, 2024 तक राजनीति विज्ञान के पेपर के साथ बोर्ड परीक्षा आयोजित की है. झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 94 हजार 433 स्टूडेंट्स ने साइंस स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा दी थी, कॉमर्स स्ट्रीम में 25 हजार 907 स्टूडेंट्स और 2 लाख 24 हजार 502 परीक्षार्थियों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी.

3:34 PM (9 महीने पहले)

JAC 12th Commerce Toppers: झारखंड 12वीं कॉमर्स टॉपर्स

Posted by :- Aman Kumar

रैंक 1. प्रतिभा साहा - 474 अंक (उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची)
रैंक 2. रिया कुमारी - 472 अंक (उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची)
रैंक 3. सृष्टि कुमारी- 470 अंक (उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची)
रैंक 4. श्रेया कश्यप - 468 अंक (उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची)
रैंक 5. आंचल कुमारी - 466 अंक (उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची)

2:15 PM (9 महीने पहले)

JAC 12th SCIENCE Toppers: झारखंड 12वीं साइंस टॉपर्स

Posted by :- Aman Kumar

रैंक 1 स्नेहा - 492 अंक
रैंक 2. रितिका कुमारी - 482 अंक
रैंक 3. पंकज कुमार साहू - 480 अंक
रैंक 4. अमित कुमार मेहता - 477 अंक
रैंक 4. आस्था प्रियदर्शनी- 477 अंक
रैंक 5. श्रुति कुमारी - 474 अंक
रैंक 5. तस्किन कौशर - 474 अंक

1:03 PM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result 2024: आर्ट्स में टॉप 5 जिले

Posted by :- Aman Kumar

सिमडेगा
खूंटी
कोडरमा
गुमला
हजारीबाग

12:54 PM (9 महीने पहले)

JAC 12th Science Top Districts: साइंस में टॉप 5 जिले

Posted by :- Aman Kumar

कोडरमा
लातेहार
चतरा
जामताड़ा
हजारीबाग

ये भी पढ़ें: JAC झारखंड 12वीं साइंस में 72.70%, कॉमर्स में 90.60%, आर्ट्स में 93.7% स्टूडेंट्स पास
 

Advertisement
12:46 PM (9 महीने पहले)

झारखंड 12वीं रिजल्ट 2024: कॉमर्स में इन जिलों के छात्रों का सबसे अच्छा रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

लातेहार 
कोडरमा
सिमडेगा
पाकुड़
खूंटी

12:36 PM (9 महीने पहले)

JAC Inter Result 2024 Out: लड़कों से इतना बेहतर रहा लड़कियों का प्रदर्शन

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस में 72.7 फीसदी लड़के और 72.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. कॉमर्स में लड़कों का पास प्रतिशत 88.40% और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% रहा है. वहीं आर्ट्स 91.68% लड़के और 94.22% लड़कियां पास हुई हैं.

ये भी पढ़ें: अच्छे नहीं गए बोर्ड एग्जाम? घबराएं नहीं, डिटेल में समझें कैसे बनाएं करियर, बहुत हैं ऑप्शंस...

12:26 PM (9 महीने पहले)

JAC 12th Toppers: तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने किया टॉप

Posted by :- Aman Kumar

आर्ट्स की टॉपर जीनत परवीन गवर्नमेंट प्लस टू स्कूल कांके की छात्रा हैं.
साइंस की टॉपर स्नेहा उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल रांची की छात्रा हैं.
कॉमर्स की टॉपर प्रतिभा शाहा उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा हैं.

12:24 PM (9 महीने पहले)

Jharkhand Board 12th Result 2024: इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड ने इतिहास में पहली बार 12वीं बोर्ड की तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया है. जिन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

12:14 PM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result 2024: 85.48% स्टूडेंट्स पास

Posted by :- Aman Kumar

इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.48 फीसदी रहा है. साइंस का पास प्रतिशत 72.70%, आर्ट्स का 93.16% और कॉमर्स का 90.60% रहा है.

Advertisement
12:09 PM (9 महीने पहले)

यहां देखें झारखंड 12वीं स्ट्रीम वाइस रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar
झारखंड 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, यहां देखें स्ट्रीम वाइस पास प्रतिशत
स्ट्रीम कुल छात्र पास पास प्रतिशत %
साइंस 94433 68203 72.70%
कॉमर्स 25907 23235 90.60%
आर्ट्स 2,24,502 2,06,685 93.7%
12:01 PM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result Commerce Result: कॉमर्स में 90.60% स्टूडेंट्स पास

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड 12वीं बोर्ड कॉमर्स रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 25907 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 23235 पास हुए हैं, कॉमर्स का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.60% रहा है, जबकि 61% स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है.

11:57 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result Science Stream Result: साइंस स्ट्रीम में 68203 स्टूडेंट्स हुए पास

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड 12वीं बोर्ड तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राज्यभर में 740 एग्जाम सेंटर पर कुल 3 लाख 44 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से साइंस स्ट्रीम के कुल 94433 स्टूडेंट्स हैं, इनमें से 68203 पास हुए हैं. वहीं 72.70% छात्रों की 1st डिवीजन आई है.

11:50 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result Out: 40.78% की 1st डिवीजन

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 40.78 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से 12वीं परीक्षा पास की है जबकि 55.71 प्रतिशत छात्रों की सेकेंड डिवीजन आई है.

11:33 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी होने वाला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है.

Advertisement
11:31 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Board Result Direct Link: यहां रोल नंबर डालकर चेक करें रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम कुछ पल में जारी होने वाला है. इसके बाद छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे

Jharkhand JAC 12th Result 2024 Direct Link

11:28 AM (9 महीने पहले)

81.45% रहा था पिछले साल साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड साइंस स्ट्रीम परीक्षा परिणाम 2023 में कुल 81.45 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी. कुल छात्रों में से, 90.60 प्रतिशत ने प्रथम श्रेणी, 9.37 प्रतिशत ने द्वितीय श्रेणी, जबकि 0.2 प्रतिशत ने तृतीय श्रेणी में शामिल थे.

11:24 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result 2024: aajtak.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज के बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'झारखंड बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4:  यहां नंबर दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

11:18 AM (9 महीने पहले)

Jharkhand 12th Board Result LIVE: 4 लाख छात्रों का स्ट्रीम वाइज

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक दूसरी शिफ्ट में आयोजित की गई थीं. झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 94 हजार 433 स्टूडेंट्स ने साइंस स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा दी थी, कॉमर्स स्ट्रीम में 25 हजार 907 स्टूडेंट्स और 2 लाख 24 हजार 502 परीक्षार्थियों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी. इन सभी छात्रों का रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित होने वाला है.

11:12 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result LIVE: मुख्य अतिथि उमा शंकर सिंह समेत ये अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड इंटर का रिजल्ट मुख्य अतिथि उमा शंकर सिंह, प्रभारी सचिव शिक्षा विभाग, विशिष्ट अतिथि उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, अनिल महतो जैक अध्यक्ष जारी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी हो चुकी है. थोड़ी देर में परिणाम घोषित किए जाएंगे.
 

Advertisement
11:02 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Stream Wise Result 2024: एक साथ जारी होगा तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड अधिविध परिषद (JAC) कुछ पल में इंटर का रिजल्ट जारी करेगा. जैक, इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सभी का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.

10:56 AM (9 महीने पहले)

Jharkhand Board 12th Result 2024 LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बच्चे भी पहुंचे

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस बीच 12वीं क्लास के बच्चों को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलाया गया है.

10:52 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result 2024 Press Conference: तैयारी शुरू, कुछ ही देर में आएगा रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम कुछ देर में जारी होने वाला है. जेएसी, रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे घोषित करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू हो चुकी है.

10:48 AM (9 महीने पहले)

Punjab Board 10th, 12th Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar
  • रिजल्ट जारी होने के बाद, पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
  • परिणाम टैब खोलें.
  • अपनी क्लास का रिजल्ट चुनें.
  • पीएसईबी परिणाम वेबसाइट खुल जाएगी.
  • कक्षा 12 परिणाम लिंक खोलें.
  • अपने रोल नंबर या नाम से लॉगइन करें.
  • पंजाब बोर्ड कक्षा 12 का परिणाम देखें.
10:42 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Board Result 2024: रोल नंबर निकालकर रख लें छात्र, जारी होने वाला है रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

जो छात्र जेएसी कक्षा 12 की अंतिम बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें, ताकि रिजल्ट जारी होने बाद बिना किसी देरी के अपने नतीजे चेक कर सकें.

Advertisement
10:17 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result 2024 Direct Link ये रहा

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुछ ही मिनटों में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे.

JAC 12th Result 2024 Direct Link

10:04 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jharresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Result Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'JAC 12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इस चेक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

9:49 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result 2024 Re-evaluation: कम्पार्टमेंट परीक्षा, पुनर्मूल्यांकन

Posted by :- Aman Kumar

जो छात्र अपने जेएसी कक्षा 12 बोर्ड परिणाम से असंतुष्ट होंगे, उन्हें पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलेगा. पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन स्कूलों के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, और स्कूल अधिकारी आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सहायता मिलेगी. जो छात्र जेएसी कक्षा 12 परिणाम 2024 में असफल हो जाते हैं, उनके पास कम्पार्टमेंट परीक्षा के माध्यम से अपने स्कोर में सुधार करने का अवसर होगा.

9:28 AM (9 महीने पहले)

aajtak.in पर झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

9:17 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result 2024 LIVE: रिजल्ट से पहले बोर्ड ने दी ये जरूरी जानकारी

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, 'झारखंड अधिविद्य परिषद्, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट (कला, वाणिज्य, साइंस और व्यावसायिक) परीक्षा 2024 के परीक्षाफल का प्रकाशन दिनांक 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे जैक सभागार में किया जाना है.'

Advertisement
9:02 AM (9 महीने पहले)

jacresults.com के अलावा इन वेबसाइट्स पर भी मिलेगा 12वीं बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar
  • Aajtak.in
  •  jac.jharkhand.gov.in
  •  jacresults.com
  •  jac.nic.in
  • jharresults.nic.in
  •  results.gov.in
8:30 AM (9 महीने पहले)

JAC 10th Board Result 2024: 90.39% छात्र 10वीं में पास

Posted by :- Pallavi Pathak

बता दें कि झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 19 अप्रैल को जारी किए जा चुके हैं. इस साल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए 4,18,623 छात्रों में से 3,78,398 छात्र पास हुए हैं. छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39% रहा है. 

8:05 AM (9 महीने पहले)

Jharkhand Board Results 2024: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड इंटर बोर्ड रिजल्ट जारी होने पर छात्र, जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

7:50 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result on Aajatk: aajtak.in पर होस्ट किया जा रहा है झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट की घोषणा होते ही छात्र झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ aajtak.in पर भी डायरेक्ट अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छात्रों की सहूलियत के लिए आजतक.इन भी रिजल्ट होस्ट कर रहा है.

7:32 AM (9 महीने पहले)

JAC Board 12th Result: 26 फरवरी को खत्म हुई थींं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 6 फरवरी को वोकेशनल विषय के पेपर के साथ शुरू हुई और 26 फरवरी 2024 को पॉलिटिकल साइंस के पेपर के साथ खत्म हुई थी. इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में हुई- दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक (ओएमआर के लिए दोपहर 2 बजे से 3:35 बजे तक और पुस्तिकाओं के लिए 3:40 से 5:20 बजे तक) आयोजित की गई थी.

Advertisement
7:15 AM (9 महीने पहले)

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होंगे नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर नोटिस जारी किया है. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, 'झारखंड अधिविद्य परिषद्, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट (कला, वाणिज्य, साइंस और व्यावसायिक) परीक्षा 2024 के परीक्षाफल का प्रकाशन दिनांक 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे जैक सभागार में किया जाना है.'

JAC

7:14 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result 2024 Time: 4 लाख स्टूडेंट्स का परिणाम 11 बजे होगा जारी

Posted by :- Pallavi Pathak

 राज्य भर में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए हैं, जिनके परिणाम आज सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे.

7:11 AM (9 महीने पहले)

JAC 12th Result Today: आज जारी होगा 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने रिजल्ट जारी करने तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है. रिजल्ट का इंतजार कर रहे 12वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम आज (30 अप्रैल) घोषित कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement