JAC 10th, 12th Result 2024 Date: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार इसी महीने में खत्म हो सकता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही JAC झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2024 जारी करने के तैयारी कर रहा है. जो छात्र फरवरी में आयोजित हुई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे 10वीं (JAC 10th Result 2024) और 12वीं (JAC 12th Result 2024) जारी होने के बाद झारखंड बोर्ड (जेएसी) की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
इस साल बोर्ड परीक्षा 06 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी और रिजल्ट अप्रैल में घोषित होने की उम्मीद है. हालांकि बोर्ड रिजल्ट जारी करने से उचित समय पहले रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि करेगा. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि छात्र ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपने अंक चेक कर सकेंगे.
JAC 10th, 12th Result 2024: रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक को क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अब अपनी क्लास के रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्टेप 5: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
पिछले साल कैसा रहा था जेएसी 10वीं-12वीं का रिजल्ट
बता दें कि पिछले साल झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से 03 अप्रैल तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से 05 अप्रैल तक हुई थी, जबकि रिजल्ट 23 मई (12वीं आर्ट्स और कॉमर्स को छोड़कर) को जारी किया गया था. 10वीं क्लास में 95.38 प्रतिशत स्टूडेंट्स और 12वीं साइंस में 81.45 प्रतिशत, आर्ट्स में 95.97% और 88.60% छात्र पास हुए थे.