@navodaya.gov.in, JNV Class 6 Result 2022: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) अब जल्द ही जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन रिजल्ट 2022 जारी करने जा रहा है. एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट और आंसर की जून के महीने में जारी किए जा सकते हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उन्हें एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित JNV में डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे.
Navodaya Result 2022: इन डॉक्यूमेंट्स के साथ मिलेगा एडमिशन
- जन्म तिथि का प्रमाण
- एनवीएस की शर्तों के अनुसार पात्रता के प्रमाण
- सक्षम प्राधिकारी से प्रमाण पत्र कि बच्चे ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल में पढ़ाई की है (ग्रामीण कोटे के तहत आवेदन करने वालों के लिए)
- एनआईओएस एडमिशन के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में निवास प्रमाण पत्र
- एडमिशन के समय स्कूल द्वारा मांगे गए अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स
JNVST Class 6 Result 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर दिख रहे JNVST रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब कक्षा का चयन करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 5. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें.
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 परीक्षा के लिए 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा 30 अप्रैल, 2022 को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा जून में की जा सकती है. बता दें कि JNV अक्सर तय डेट से पहले रिजल्ट जारी कर देता है. ऐसे में अभिभावकों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए navodaya.gov.in को चेक करते रहें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें