IIT JEE Advanced Cutoff 2017: के आधार पर ही यह तय होगा कि आपका एडमिशन IITs में होगा या नहीं. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा
इंतजार करना होगा. क्योंकि छात्रों को एडमिशन प्रक्रिया में काउंसलिंग के दौरान ही JEE Advanced Cutoff 2017 list की जानकारी मिल पाएगी. यानी
काउंसलिंग के दौरान ही आपको यह पता चलेगा कि आपको कौन सा आईआईटी मिल रहा है.
JEE advanced result घोषित, www.jeeadv.ac.in पर देखें
बता दें कि JEE Advance के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. इसमें क्वालिफाई होने के बाद ही अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में छात्र का एडमिशन सुनिश्चित हो
सकेगा. छात्र की रैंक पर निर्भर करता है कि उसे किस इंस्टीट्यूट में एडमिशन मिलेगा. बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा 21 मई, 2017 को आयोजित की गई थी. क्वालिफाई करने
वाले कैंडिडेट्स की काउंसलिंग 19 जून से शुरू हो जाएगी.
दलित कंपाउंडर के बेटे हैं JEE के टॉपर कल्पित, ये है सक्सेस सीक्रेट
JEE Advanced 2017 कटऑफ IIT Madras द्वारा जारी की जाएगी. आप साल 2016 की कटऑफ सूची से 2017 की कटऑफ सूची का अंदाजा लगा
सकते हैं. एक अनुमान के अनुसार इस बार कटऑफ सूची और ऊपर जा सकती है. यहां देखें विभिन्न IIT में साल 2014, 2015 और 2016 में सामान्य श्रेणी के closing
ranks क्या थे...