JEE Advanced result 2020 LIVE: : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2020 का परिणाम आज सुबह 10 बजे जारी हो गया. आईआईटी में प्रवेश के लिए रैंकलिस्ट, कट-ऑफ के साथ रिजल्ट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध होगा. फाइनल आंसर-की भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
इस वर्ष, रिजल्ट तैयार करते वक्त कक्षा 12 के अंकों पर विचार नहीं किया गया है. नये नियम के अनुसार ये फैसला लिया गया था. इससे पहले जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लेने के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य था. इस साल COVID-19 के कारण, CBSE और CISCE सहित कई बोर्डों ने विशेष योजनाओं के आधार पर परिणाम घोषित किए गए हैं.
मेरिट के आधार पर, परिणाम के एक दिन बाद 6 अक्टूबर से काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. समय से प्रवेश और कक्षाओं की शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए, काउंसलिंग राउंड की संख्या सात के बजाय छह कर दी गई है. इस साल परिणाम भी रिकॉर्ड समय में घोषित किया जा रहा है. बता दें कि ये परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी.
मेरिट के आधार पर, परिणाम के एक दिन बाद 6 अक्टूबर से काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. समय से प्रवेश और कक्षाओं की शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए, काउंसलिंग राउंड की संख्या सात के बजाय छह कर दी गई है. इस साल परिणाम भी रिकॉर्ड समय में घोषित किया जा रहा है. बता दें कि ये परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी.
JEE Advanced 2020 Results: JEE (एडवांस्ड) 2020 Results आज जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में कुल 1,50,838 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. पेपर 1 और 2 में कुल 43,204 उम्मीदवारों ने JEE (एडवांस्ड) 2020 क्वालिफाई किया है. कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6,707 महिलाएं हैं. IIT बॉम्बे ज़ोन के चिराग फालोर जेईई (एडवांस्ड) 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉपर रहे हैं. उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए. वहीं IIT रुड़की ज़ोन की कनिष्क मित्तल CRL 17 के साथ शीर्ष रैंक की महिला टॉपर हैं. उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए.
कुल अंकों की गणना गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में प्राप्त अंकों के योग के रूप में की जाएगी
उम्मीदवारों को विषय-सूची के साथ-साथ एक रैंक सूची में शामिल किए जाने वाले कुल योग्यता अंकों को भी पूरा करना होगा
अधिकतम अनुकूल अंक: 396 (पेपर 1 और पेपर 2 में प्रत्येक 198) भौतिकी में अधिकतम अंक: 132 (पेपर 1 में प्रत्येक 66) और पेपर 2) रसायन विज्ञान में अधिकतम अंक: 132 (पेपर 1 और पेपर 2 में प्रत्येक 66) गणित में अधिकतम अंक: 132 (पेपर 1 और पेपर 2 में प्रत्येक 66)
जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और 2 के दस्तावेज
दो पासपोर्ट साइज फोटो
प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर
कैंडिडेट अंडरटेकिंग
एसबीआई द्वारा ई-चालान या नेट बैंकिंग से सीट स्वीकृति शुल्क भुगतान का प्रमाण
मान्य फोटो पहचान प्रमाण
जेईई एडवांस 2020 एडमिट कार्ड
10 वीं मानक मार्कशीट (उम्र के प्रमाण के रूप में)
12 वीं कक्षा की मार्कशीट या पास सर्टिफिकेट, मेडिकल सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), सीट आवंटन के लिए पंजीकरण और लॉक च्वाइस
इस साल जेइइ एडवांस्ड के पेपर को लेकर उम्मीदवारों की जो प्रतिक्रियाएं आई थीं, उसके अनुसार इस साल का पेपर मध्यम से कठिन स्तर का था. फिर भी पिछले वर्ष की तुलना में यह थोड़ा-सा आसान रहा. कुछ छात्रों ने केमिस्ट्री के प्रश्न आसान से मध्यम लेवल के बताए तो किसी को फिजिक्स आसान लगी, लेकिन गणित के प्रश्नपत्र को ज्यादातर ने एक हिस्से को कठिन बताया. फिलहाल अब पांच अक्टूबर यानी आज उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार है.
जेईई-मेन परीक्षा के लिए 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इसमें से 2.5 लाख छात्र जेईई-एडवांस्ड में बैठने के लिए योग्य करार दिए गए .जेईई-एडवांस्ड में सफल होने के बाद छात्रों को आईआईटी के स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला मिलेगा. जेईई-एडवांस्ड के परिणाम की घोषणा पांच अक्टूबर को होगी. इस परीक्षा के जरिये देश के 23 आईआईटी में दाखिला मिल सकता है.
कोरोना महामारी के समय पर हुई इस परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन किया गया. इससे पहले इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन का आयोजन एक से छह सितंबर तक हुआ था. इस परीक्षा को स्थगित कराने के लिए छात्रों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन भी किया था. इसके अलावा कुछ छात्र मेंस को स्थगित कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट भी चले गए थे, हालांकि वहां से परीक्षा कराने को हरी झंडी मिल गई थी.
JEE Advanced result के साथ इसकी फाइनल उत्तर कुंजी भी आप आज ही चेक कर पाएंगे. आईआईटी दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जेईई-एडवांस्ड के लिए पंजीकरण कराने वाले कम से कम 96 प्रतिशत छात्र परीक्षा में बैठे.
आईआईटी मद्रास, NIRF Ranking 1, Cut Off (CSE)- 188
आईआईटी दिल्ली, NIRF Ranking 2, Cut Off (CSE)- 93
आईआईटी बॉम्बे, NIRF Ranking 3, Cut Off (CSE)- 63
आईआईटी कानपुर, NIRF Ranking 4, Cut Off (CSE)- 217
आईआईटी खड़गपुर, NIRF Ranking 5, Cut Off (CSE)- 283
आईआईटी देश में प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान हैं. IIT में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार बेहतर चयन प्रक्रिया के जरिये आते हैं. जेईई मेन्स को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं. जेईई-मेन में जरूरी अंक प्राप्त करने के बाद 27 सितंबर को हुई इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड परीक्षा के लिए कुल 1.6 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था.
केंद्र में भीड़भाड़ से बचने के लिए पूरे इंतजाम किए गए थे. परीक्षा केंद्र के पास भीड़ जमा न हो, इसके लिए छात्रों को रिपोर्टिंग का समय दिया गया था. इस साल JEE एडवांस्ड के लिए उपस्थित होने वाले केवल 64% छात्र 2020 में परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. राज्य के 11 शहरों में फैले 72 केंद्रों में लगभग 30,000 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस की परीक्षा दी.
आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली JEE एडवांस्ड परीक्षा 27 सितंबर को देशभर में आयोजित की गई थी. ये एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. जिन छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा पास की है वही छात्र जेईई ए़डवांस्ड परीक्षा में शामिल होते हैं. B.Tech और B.Arch कोर्सेज में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
JEE Advanced परीक्षा देश भर के 222 शहरों में बने 1,001 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा का पेपर 1 सुबह आयोजित हुआ था जिसमें 1,51,311 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया थाऋ वहीं पेपर 2 दोपहर में हुआ था, जिसमें 1,50,900 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इस साल 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में बैठने के पात्र थे लेकिन इस साल पंजीकरणों की संख्या तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है.
संयुक्त् प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced 2020) का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. इसके साथ ही आईआईटी में दाखिले के लिए कट ऑफ भी जारी होगी. वेबसाइट jeeadv.ac.in पर आप रिजल्ट के साथ अपनी रैंक लिस्ट भी देख पाएंगे.