JEE Advanced Result 2022 Date and Time: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे, जेईई एडवांस्ड 2022 का रिजल्ट (JEE Advanced 2022 Result) जारी करने वाला है. जो उम्मीदवार 28 अगस्त 2022 में आयोजित हुई जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठे थे, वे जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करना होगा.
जेईई एडवांस की वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के मुताबिक, जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 11 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट के साथ-साथ जेईई एडवांस्ड की फाइनल आंसर-की भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
JEE Advanced Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'JEE Advanced 2022 Result' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
यहां मिलेगा JEE Advanced Result 2022 Direct Link
इससे पहले जेईई एडवांस्ड 2022 प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी और 3 सितंबर, 2022 को सुबह 10 बजे से 4 सितंबर, 2022 तक शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. बता दें कि जेईई एडवांस 2022 एग्जाम 28 अगस्त 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट पेपर 1 के लिए था जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुआ जबकि दूसरी शिफ्ट पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ था.