scorecardresearch
 

JEE Advanced 2022 Toppers List: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट में आर के शिशिर ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट

JEE Advanced Result 2022, Toppers List: आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर ने 360 में से 314 मार्क्स के साथ जेईई एडवांस्ड में टॉप किया है. इस साल कुल कुल 40712 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. टॉप 10 स्टूडेंट्स की पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
X
JEE Advanced Result 2022
JEE Advanced Result 2022

JEE Advanced Result 2022 Toppers List: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड रिजल्ट (JEE Advanced 2022 Result) जारी कर दिया है. इसके अलावा इस साल के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर ने 360 में से 314 मार्क्स के साथ जेईई एडवांस्ड में टॉप किया है. वहीं, आईआईटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा ने लड़कियों में टॉप किया है. तनिष्का ने 360 में से 277 मार्क्स के साथ कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में 16वां स्थान प्राप्त किया है. 

इस साल लगभग डेढ़ लाख (1 लाख 60 हजार 38) उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और 1.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए. इनमें से कुल 40712 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. टॉपर्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

JEE Advanced Result 2022 Toppers List

  • CRL रैंक 1 - आर के शिशिर 
  • CRL रैंक 2 - पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
  • CRL रैंक 3 - थॉमस बीजू चिरामवेली
  • CRL रैंक 4 - वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
  • CRL रैंक 5 - मयंक मोटवानी
  • CRL रैंक 6 - पोलीसेट्टी कार्तिकेय
  • CRL रैंक 7 - प्रतीक साहू
  • CRL रैंक 8 - धीरज कुरुकुंड
  • CRL रैंक 9 - महित गढ़ीवाला
  • CRL रैंक 10 - वेचा ज्ञाना महेश

JEE Advanced Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Announcements' में 'JEE Advanced 2022 Result Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement