scorecardresearch
 
Advertisement

JEE Main 2020 Result Live: जल्द आने वाला है जेईई मेन का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 11 सितंबर 2020, 4:11 PM IST

JEE Main result 2020: आज बहुत जल्द JEE Main का रिजल्ट आने वाला है. रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक (AIR) के साथ उम्मीवार का NTA पर्सेंटाइल स्कोर और कट ऑफ भी होगा. इस ल‍िंक से कर पाएंगे चेक.

JEE Main 2020 Result Live JEE Main 2020 Result Live
4:11 PM (4 वर्ष पहले)

ये हैं टॉप-3 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स 

Posted by :- Mansi Mishra

एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 के अनुसार, पिछले साल के ट्रेंड के आधार पर IIT-Madras फिर से देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बन गया है. ये हैं टॉप 3 रैंक के आईआईटीज. 

रैंक 1: आईआईटी-मद्रास
रैंक 2: आईआईटी-दिल्ली
रैंक 3: आईआईटी-बॉम्बे

4:09 PM (4 वर्ष पहले)

JEE Main का नया पेपर पैटर्न यहां देखें

Posted by :- Mansi Mishra

इस साल, जेईई मेन परीक्षा एक नए पैटर्न पर आयोजित की गई थी. इस वर्ष पहली बार न्यूमेरिकल टाइप के सवाल पूछे गए थे. इन प्रश्नों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की गई थी. इन सवालों के अलावा MCQ की संख्या भी कम कर दी गई थी.

2:00 PM (4 वर्ष पहले)

JEE Main Result 2020: ये है सीट आवंटन प्रक्रिया

Posted by :- Mansi Mishra

परिणाम की घोषणा के बाद, डेटा केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) / JoSAA या संबंधित राज्य सरकार या संस्थान को सीट आवंटन प्रक्रिया और प्रवेश प्रक्रिया के लिए सौंप दिया जाता है. बता दें कि एनटीए संस्थानों में उपलब्ध सीटों की संख्या और आरक्षण मानदंड के बारे में जानकारी एकत्र नहीं करता है, इसके बाद उम्मीदवारों को संबंधित कॉलेजों की मेरिट के हिसाब से दाख‍िला लेना होता है. 

1:22 PM (4 वर्ष पहले)

JEE Main Result 2020: स्मार्टफोन पर ऐसे देखें

Posted by :- Mansi Mishra

स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर google chrome या कोई अन्य ब्राउज़र खोलें. 

स्टेप 2: अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 

स्टेप 3: यहां होमपेज पर (घोषित होने के बाद) JEE Main Result 2020 लिंक दिखाई देगा. 
स्टेप 3: इस लिंक पर जाकर क्ल‍िक करें तो रिजल्ट खुल जाएगा. 
स्टेप 4: इसमें  ‘JEE Main April/ September’ Result 2020 लिखा होगा
स्टेप 5: आपको यहां लॉगिन पेज दिखाई देगा. इसमें अपना व‍िवरण डालें 

स्टेप 6: अब आपका जेईई मेन स्कोरकार्ड आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

JEE Main Result 2020
JEE Main Result 2020
Advertisement
12:11 PM (4 वर्ष पहले)

JEE Main 2020 Result Live: जल्द आने वाला है रिजल्ट, पढ़ें अपडेट 

Posted by :- Mansi Mishra

NTA JEE Main result 2020 LIVE UPDATES: आज आने वाला JEE Main स्कोर NITs, IIITs, CFTIs और यहां तक ​​कि निजी इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिलाने की अनिवार्य अर्हता है. जेईई मेन्स पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे जेईई एडवांस परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी. जेईई एडवांस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार है. 

9:26 AM (4 वर्ष पहले)

इस लिंक से चेक कर पाएंगे रिजल्ट 

Posted by :- Mansi Mishra

उम्मीदवार जेईई मेंस 2020 रिजल्ट एनटीएकी आध‍िकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस डायरेक्ट लिंक से जाकर वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको मांगी गई सभी जानकारी वहां भरनी होगी. बता दें कि जल्द ही जेईई मेंस का रिजल्ट आने वाला है. 
ये है आध‍िकारिक वेबसाइट का लिंक

JEE Main 2020 result at jeemain.nta.nic.in
JEE Main 2020 result
9:06 AM (4 वर्ष पहले)

इन पैरामीटर्स पर तय होती है कटऑफ 

Posted by :- Mansi Mishra

परीक्षा में प्राप्त हुए आवेदन
पेपर में पूछे गए प्रश्नों की संख्या
परीक्षा का कठिनाई स्तर
छात्रों का प्रदर्शन
बीते सालों के जेईई-मेंस के कटऑफ

9:06 AM (4 वर्ष पहले)

कटऑफ से ऐसे तय होता है एडम‍िशन 

Posted by :- Mansi Mishra

देश के IIT, NIT और GFTI में एडमिशन के लिए किसी उम्मीदवार को न्यूनतम अर्ह अंक लाने होते हैं. इसके बाद प्रत्येक श्रेणी, शाखा, संस्थान के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी होता है. इसी के अनुसार इन संस्थानों में दाख‍िला मिलता है. रिजल्ट जारी होने या काउंसलिंग के बाद NTA की तरफ से ऑनलाइन कटऑफ जारी होता है.  कटऑफ मैच करने वाले उम्मीदवार अगले स्तर यानी जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करते हैं. 

9:05 AM (4 वर्ष पहले)

जानें- पिछले साल का ट्रेंड 

Posted by :- Mansi Mishra

साल 2019 में सामान्य कैटेगरी की कट ऑफ 89.75 और अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल की कट ऑफ 74.31, वहीं एससी की 54.01 और एसटी की 44.32, इसके अलावा जनरल ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ 78.21 गई थी. वहीं साल 2018 की बात करें तो सामान्य कैटेगरी की कट ऑफ 74 और अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल की कट ऑफ 45 वहीं एससी की 29 और एसटी की 24 कट ऑफ गई थी.

Advertisement
9:05 AM (4 वर्ष पहले)

JEE Main 2020: क्या होती है कट ऑफ 

Posted by :- Mansi Mishra

क्वालीफाइंग जेईई मेन कटऑफ 2020 वह न्यूनतम स्कोर है जो उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने की पात्रता पाने के लिए जरूरी है. आईआईटी व इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई मेन 2020 कटऑफ ब्रांच और कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होगी. इसमें प्रवेश के लिए वांछित न्यूनतम रैंक की सूची दी जाएगी. उदाहरण के लिए जेईई मेन 2020 के उम्मीदवार यदि किसी इंस्टीट्यूट का कटऑफ हासिल नहीं कर पाते तो उस संस्थान में उनके एडमिशन की बहुत कम संभावना होगी. 

9:04 AM (4 वर्ष पहले)

साथ में आएगी क्वालीफाइंग कट ऑफ 

Posted by :- Mansi Mishra

इनमें से वो उम्मीदवार जो निर्धारित जेईई मेन कटऑफ 2020 को पाते हैं, उन्हें आईआईटी एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आगे परीक्षा देनी होगी. ये कुल 2,50,000 उम्मीदवार चुने जाएंगे. उम्मीदवार जेईई मेन के परिणाम के साथ-साथ क्वालिफाइंग कटऑफ भी देख सकेंगे. 

9:04 AM (4 वर्ष पहले)

JEE Main 2020 cut-off: कैसे तैयार होती है कट ऑफ, जानें 

Posted by :- Mansi Mishra

JEE Main 2020:  राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 11 सितंबर को जेईई मेन के टेंटेटिव यानी संभावित कटऑफ के साथ चल रहे अप्रैल सेशन के पर‍िणाम जारी करेगी. एनटीए जेईई मेन 2020 अप्रैल सत्र के परिणाम के साथ-साथ जेईई मेन 2020 की संभाव‍ित कटऑफ ऑनलाइन मोड में जारी करेगी. बता दें कि ये कटऑफ क्वालिफाइंग और एडमिशन दो प्रकार की होगी. 

9:01 AM (4 वर्ष पहले)

शिक्षा मंत्री निशंक ने छात्रों और अभिभावकों को कहा, शुक्र‍िया

Posted by :- Mansi Mishra

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षा के बाद छात्रों और अभिभावकों को सरकार पर भरोसा करने और JEE MAIN 2020 परीक्षाओं में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया था. हालांकि इस बार के डेटा के अनुसार परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है. इस साल 26 फीसदी ने परीक्षा छोड़ी है, जबकि जनवरी में सिर्फ छह फीसदी ने छोड़ी थी. शिक्षा मंत्री निशंक ने छात्रों और अभिभावकों को धन्यवाद देने के साथ उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और अधिकारियों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का सुरक्षित संचालन करने के लिए धन्यवाद दिया.

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

JEE Main 2020: ये है आंसर की देखने का तरीका 

Posted by :- Mansi Mishra

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- 'View Question Paper And Challange Answer Key’ link' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 4- आंसर की आपके सामने होगी. उसमें मांगी गई जानकारी भरें.

Advertisement
8:47 AM (4 वर्ष पहले)

यहां देखें आंसर की, पहले ही हो चुकी हैं जारी

Posted by :- Mansi Mishra

JEE Mains 2020 Answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS) की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आंसर की देख सकते हैं. बता दें, जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर के बीच किया गया था. कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से छात्र परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला और परीक्षा तय की गई तारीखों पर ही आयोजित की गई.

डायरेक्ट आंसर की देखने के लिए यहां क्लिक करें.

8:46 AM (4 वर्ष पहले)

JEE Main 2020: देखें इस साल के आंकड़े 

Posted by :- Mansi Mishra

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहले साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2019 में जेईई (मेन) के लिए उपस्थिति 94.11%, अप्रैल 2019 में 94.15% और इस साल जनवरी में 94.31% थी. वहीं सितंबर 2020 में 74% उम्मीदवारों ने JEE परीक्षाएं दीं .

8:42 AM (4 वर्ष पहले)

JEE Main 2020. हर चार में से एक ने छोड़ी परीक्षा 

Posted by :- Mansi Mishra

शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक़ 8.58 लाख आवेदकों में सिर्फ़ 6.35 लाख अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी . आवेदन करने वाले 74% आवेदकों ने ये परीक्षा दी. इसका मतलब 2.23 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम ही नहीं दिया. यह आंकड़ा इस बात की गवाही देता है कि कोविड से पहले एग्जाम देने वालों की संख्या ज्यादा थी. इस बार हर चार में से एक उम्मीदवार ने ये परीक्षा छोड़ी है. 

8:41 AM (4 वर्ष पहले)

26% उम्मीदवारों ने नहीं दिया एग्जाम

Posted by :- Mansi Mishra

कोरोना काल में 1-6 सितंबर को हुई JEE परीक्षाओं में आवेदन करने वाले 26% स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं नहीं दीं. देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाने वाली इस परीक्षा के आंकड़े बताते हैं कि इस बार दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया. 

8:16 AM (4 वर्ष पहले)

JEE Main 2020 रिजल्ट: ऐसे कर पाएंगे चेक 

Posted by :- Mansi Mishra

स्टेप 1: सबसे पहले ntaresults.nic.in पर जाएं या आधिकारिक जेईई मेन वेबसाइट खोलें. 
स्टेप 2: अब "View Result / Score Card" लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: JEE Main 2020 आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें. 
स्टेप 4: अब रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. 
स्टेप 5: JEE Main 2020 सितंबर का परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें. 

Advertisement
8:10 AM (4 वर्ष पहले)

JEE Main रिजल्ट के साथ आएगी AIR रैंक

Posted by :- Mansi Mishra

JEE Main 2020 Result: रिजल्ट के साथ ऑल इंडिया रैंक (AIR), NTA पर्सेंटाइल और कट-ऑफ आदि विवरण शामिल होंगे. बता दें कि ये एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाता है. रैंक की गणना उन उम्मीदवारों के सर्वश्रेष्ठ दो अंकों के आधार पर की जाएगी जो दोनों परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा. 

8:07 AM (4 वर्ष पहले)

JEE Main 2020 result: इस लिंक से करें चेक

Posted by :- Mansi Mishra

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 11 सितंबर (शुक्रवार) को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2020 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगी.  ये रिजल्ट एक PDF फार्मेट में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. रिजल्ट के साथ, जेईई मेन कट-ऑफ भी एनटीए द्वारा घोषित किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement