scorecardresearch
 

JEE Main Paper 2 Result 2021: जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

JEE Main Paper 2 Result 2021: नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन पेपर 2 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. यहां दिए गए लिंक से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

JEE Main Paper 2 Result 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एंजेंसी (एनटीए) की ओर से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) यानि JEE (Mains) 2021 के पेपर 2 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. एनटीए ने बीआर्क (पेपर 2ए) और बीप्लानिंग (पेपर 2बी) के नतीजों की मंगलवार 5 अक्टूबर 2021 को देर शाम घोषणा की है.

Advertisement

इसके साथ ही इन कोर्सेस की प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड देखने के लिंक को एक्टिव कर दिया गया है. जो उम्मीदवार जेईई मेन पेपर 2 एग्जाम 2021 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड एनटीए द्वारा परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव लिंक से या एनटीए के रिजल्ट पोर्टल, ntaresults.nic.in पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2021 डायरेक्ट लिंक 

इन उम्मीदवारों को मिले 100 फीसदी अंक

एनटीए ने जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट की घोषणा के साथ-साथ पेपर 2ए और 2बी में 100 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट और राज्यों के अनुसार टॉपर्स की भी लिस्ट जारी की है.  इसमें बीआर्क (पेपर 2ए)  में बी. अनंत कृष्णन (तमिल नाडु), नोहा सैमुअल (जम्मू एवं कश्मीर), जोसयुला वेंकट आदित्य (तेलंगाना), बीआर्क (पेपर 2बी) में जाधव आदित्य सुनील (महाराष्ट्र) और ईश्वर बी. बालाप्पनावर (कर्नाटक)को पेपर 2 में 100 फीसदी अंक मिले हैं. 

Advertisement

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सरकारी और निजी इंजीनियरिंग संस्थानों में बैचलर ऑफ आर्किटेक्टर और बैचलर ऑफ प्लानिंग कोर्सेस में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान दाखिले के लिए ये परीक्षा आयोजित की थी. उम्मीदवारों के चयन के लिए इसकी प्रवेश परीक्षा सेशन 1 का आयोजन 23 फरवरी और सेशन 2 का आयोजन 2 सितंबर 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.

परीक्षा के आयोजन के बाद एनटीए ने प्रोविजिनल ‘आंसर की’ जारी करते हुए उनके सापेक्ष उम्मीदवारों से आपत्तियों को 29 सितंबर 2021 तक आमंत्रित किया गया था. बता दें कि अब उम्मीदवारों की आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनटीए ने नतीजों की घोषणा 5 अक्टूबर को कर दी है.

 

Advertisement
Advertisement