scorecardresearch
 

JEE Main result 2021: जानिए कब आएगा र‍िजल्‍ट, NTA ने बताई ये डेट

JEE Main result 2021: इससे पहले एनटीए जेईई मेन की आंसर-की (JEE Main Feb 2021 answer key) जारी करेगा. बता दें क‍ि इस फेज में तीन घंटे की ऑनलाइन परीक्षा 331 शहरों में आयोजित की गई थी.

Advertisement
X
JEE Main result 2021: प्रतीकात्‍मक फोटो
JEE Main result 2021: प्रतीकात्‍मक फोटो

JEE Main 2021: जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से लेकर 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी. बता दें क‍ि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन फरवरी 2021 के रिजल्ट की तारीख (JEE Main Result date) की घोषणा की है.

Advertisement

एनटीए द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार जेईई मेन फरवरी 2021 रिजल्ट की घोषणा 7 मार्च 2021 तक कर दी जाएगी. इससे पहले एनटीए जेईई मेन की आंसर-की (JEE Main Feb 2021 answer key) जारी करेगा. बता दें क‍ि इस फेज में तीन घंटे की ऑनलाइन परीक्षा 331 शहरों में आयोजित की गई थी. NTA ने 828 केंद्रों पर JEE Main 2021 बीटेक परीक्षा और 437 केन्‍द्रों पर B.Arch, B.Planning का आयोजन किया है.

NTA के आंकड़ों के अनुसार, कुल 6,61,776 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया था, जिसमें से 95 प्रतिशत उम्मीदवार पेपर 1 (B.E/ B.Tech) के लिए उपस्थित हुए थे और 81.2 प्रतिशत उम्मीदवार पेपर 2 (B.Arch/ B.Planning) के लिए उपस्थित हुए थे.

जानें- कट ऑफ के बारे में

पिछले साल, कॉमन रैंक लिस्‍ट (CRL) में अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए JEE cut-off percentile 90.3765335 था, जो 2019 के 89.7548849 से अधिक था. हालांकि, अन्‍य सभी कैटेगरी यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग (PwD) के लिए कट-ऑफ स्कोर कुछ कम रहा था. NTA के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में JEE Main 2020 के लिए 10.6 लाख से अधिक छात्र और सितंबर में 6.35 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.

Advertisement

JEE Main Cut-Off स्‍कोर वो मिनिमम स्‍कोर है जिसपर देश भर में प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश मिलता है और छात्राएं और छात्र JEE Advanced में उपस्थित होने के लिए क्‍वालिफाई होते हैं. JEE Main में शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवार JEE Advanced में शामिल होने के लिए क्‍वालिफाई होते हैं. JEE Main 2021 परीक्षा का अगला फेज 15 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित किया जाना है.

 

Advertisement
Advertisement