scorecardresearch
 

Jharkhand Board 10th Result OUT: पिछले 3 साल में सबसे खराब रहा झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, 90.30% छात्र हुए पास

झारखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस साल की परीक्षा में टॉप 5 में लड़कियों ने जगह बनाई है. जिन छात्रों ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

Advertisement
X
Jharkhand Board 10th Result 2024 Pass Percentage
Jharkhand Board 10th Result 2024 Pass Percentage

Jharkhand 10th Board Result Pass Percentage: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल का पास प्रतिशत पिछले सालों के मुकाबले खराब रहा है. साल 2024 के परिणामों का ओवर ऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. इस साल चार लाख 18 हजार 623 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से तीन लाख 78 हजार, 398 छात्र पास हुए हैं.

Advertisement

टॉप 5 में लड़कियों ने मारी बाजी

टॉप 5 में लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है. पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी टॉपर हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज से हैं. इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की ज्योतसना ज्योति  496 अंकों के साथ पहले रैंक लेकर आईं हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर सना संजूरी हैं, जिनके 493 अंक आए हैं. तीसरे स्थान पर करिश्मा कुमारी 492 अंक लेकर आई हैं. चौथी रैंक पर सृष्टि सौम्या के भी 492 अंक है. पांचवें स्थान पर रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल की प्रतिभा महतो 491 अंक लेकर आईं हैं.

JAC Board 10th Result 2024 LIVE

कुल पास प्रतिशत लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों का पास प्रतिशत
90.30% 91.00% 89.70

पिछले पांच सालों में ऐसा रहा है झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:

साल पास प्रतिशत
2024 90.39%
2023 95.38% 
2022 91.19%
2021 95.93%
2020 95.06%

आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना परिणाम:

Advertisement

स्‍टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक को क्लिक करना होगा.
स्‍टेप 3: अब अपनी क्‍लास के रिजल्‍ट पर क्लिक करना होगा.
स्‍टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्‍टेप 5: मार्कशीट स्‍क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.

aajtak.in से ऐसे चेक करें अपना परिणाम:

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज के मैन्यू बटन पर क्लिक करें और एजुकेशन का ड्रॉपडाउन खोलें.
स्टेप 3: यहां बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करके झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां रोल नंबर दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें

पिछले साल ये थे टॉपर

झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं 2023 की परीक्षा में में जमशेदपुर की श्रेया सोनगिरी टॉपर बनी थीं, जबकि 12वीं में रामगढ़ की दिव्‍या कुमारी ने टॉप किया था. रिजल्‍ट में लड़कियों का दबदबा रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement