Jharkhand 10th Board Result Pass Percentage: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल का पास प्रतिशत पिछले सालों के मुकाबले खराब रहा है. साल 2024 के परिणामों का ओवर ऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. इस साल चार लाख 18 हजार 623 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से तीन लाख 78 हजार, 398 छात्र पास हुए हैं.
टॉप 5 में लड़कियों ने मारी बाजी
टॉप 5 में लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है. पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी टॉपर हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज से हैं. इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की ज्योतसना ज्योति 496 अंकों के साथ पहले रैंक लेकर आईं हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर सना संजूरी हैं, जिनके 493 अंक आए हैं. तीसरे स्थान पर करिश्मा कुमारी 492 अंक लेकर आई हैं. चौथी रैंक पर सृष्टि सौम्या के भी 492 अंक है. पांचवें स्थान पर रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल की प्रतिभा महतो 491 अंक लेकर आईं हैं.
JAC Board 10th Result 2024 LIVE
कुल पास प्रतिशत | लड़कियों का पास प्रतिशत | लड़कों का पास प्रतिशत |
90.30% | 91.00% | 89.70 |
पिछले पांच सालों में ऐसा रहा है झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:
साल | पास प्रतिशत |
2024 | 90.39% |
2023 | 95.38% |
2022 | 91.19% |
2021 | 95.93% |
2020 | 95.06% |
आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना परिणाम:
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक को क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अब अपनी क्लास के रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्टेप 5: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
aajtak.in से ऐसे चेक करें अपना परिणाम:
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज के मैन्यू बटन पर क्लिक करें और एजुकेशन का ड्रॉपडाउन खोलें.
स्टेप 3: यहां बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करके झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां रोल नंबर दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें
पिछले साल ये थे टॉपर
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं 2023 की परीक्षा में में जमशेदपुर की श्रेया सोनगिरी टॉपर बनी थीं, जबकि 12वीं में रामगढ़ की दिव्या कुमारी ने टॉप किया था. रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा था.