scorecardresearch
 

JAC 10th Topper 2024: 98.60% लाकर सेकेंड टॉपर बनीं सना संजूरी, सोशल मीडिया से बनाई दूरी, ऐसे की तैयारी

झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की सेकेंड टॉपर सना संजूरी 500 में से 493 अंक लेकर आईं हैं. हर विषय में उनका A+ आया है. सबसे ज्यादा अंक उनके म्यूजिक और साइंस में यानी पूरे 100 अंक आए हैं. सना से बताया कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए तैयारी कैसे की थी.

Advertisement
X
JAC 10th second rank topper Sana Sanjuri
JAC 10th second rank topper Sana Sanjuri

Jharkhand 10th Topper 2024: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. इस परीक्षा में इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की ज्योत्सना ने पूरे राज्य में टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर सना संजूरी रही हैं, जिन्होंने 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं. सना की इस उपलब्धि पर आज उनके पूरे परिवार को गर्व है. रिजल्ट आने के बाद से ही सना के पापा के पास रिश्तेदारों के लगातार कॉल्स आ रहे हैं. बोर्ड परीक्षा में दूसरा नंबर लाने पर सना और उनके घरवालों ने aajtak.in से बात की है.

Advertisement

हर विषय में A+

सना ने झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 98.60 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सना पढ़ाई में हमेशा से ही होशियार रही हैं. बोर्ड माकर्शीट के हर विषय में वह A+ लेकर आईं हैं. पढ़ने में अव्वल सना को विज्ञान नें खास रुचि है. बोर्ड की मार्कशीट देख सना और उनके परिवार वाले काफी खुश हैं. सना ने बताया कि उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी अकेले ही की है, ग्रुप स्टडी से दूर अकेले पढ़ने वाली सना के 500 में से 493 अंक आए हैं. 10वीं के बाद सना 11वीं कक्षा में साइंस विषय चुनने का सोच रहे हैं, हालांकि इसको लेकर अभी तक उन्होंने कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.

Sana Sanjuri (Jharkhand Board 10th second topper Provisional Marksheet)
Sana Sanjuri (Jharkhand Board 10th second topper Provisional Marksheet)

 

सोशल मीडिया से दूर रहकर की पढ़ाई

Advertisement

सना ने बताया कि उनके स्कूल के टीचर्स काफी ज्यादा सपोर्टिव रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें बाहर से परीक्षा की तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ी है. स्कूल में सना के काफी अच्छे दोस्त हैं. स्कूल में दोस्तों के साथ पढ़ाई के साथ-साथ मौज मस्ती भी करती हैं और फिर घर पर आकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लग जाती थीं. सना ने बोर्ड के लिए अलग से कहीं ट्यूशन या कोचिंग नहीं ली है. उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बनाई रखी.

Sana Sanjuri (Jharkhand Board 10th second topper Provisional Marksheet)

डॉक्टर, इंजीनियर नहीं बनना चाहतीं सना

10वीं के बाद सना साइंस विषय की ओर आगे बढ़ सकती हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वे डॉक्टर, इंजीनियर या वकील प्रोफेशन में अपना करियर नहीं बनाएंगी. सना ने कहा कि उनके दिमाग में सरकारी नौकरी का ख्याल है. बता दें कि इस परीक्षा में टॉप 5 में लड़कियों ने बाजी मारी है. कमाल की बात यह है कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान की टॉपर झारखंड में हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज से ही हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement