Jharkhand Board 12th Result on Aajtak.in: झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे आज (30 अप्रैल) को जारी करने जा रहा है. बोर्ड ने सोमवार को रिजल्ट की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा की है. नोटिस के अनुसार, आज सुबह 11 बजे इंटर के छात्रों का परिणाम घोषित किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. इसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और आजतक.इन पर एक्टिव कर दिया जाएगा.
Aajtak.in पर भी डायरेक्ट चेक कर सकेंगे अपना परिणाम
छात्रों की सहूलियत के लिए AAJTAK.IN पर झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट होस्ट किया जा रहा है. जिन छात्रों ने इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे aajtak.in के रिजल्ट पेज पर डायरेक्ट अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें.
इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट:
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
JAC Jharkhand 12th Result 2024 Direct Link यहां मिलेगा
कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए कर सकते हैं अप्लाई
बता दें कि ऑनलाइन जारी होने वाली यह मार्कशीट प्रोवीजनल होगी. ऑफिशियल मार्कशीट लेने को लिए छात्रों के अपने स्कूल से संपर्क करना होगा. अगर कोई छात्र झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं में एक या दो विषय में फेल हो जाता है तो, वह कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकता है. अंक में सुधार करने के लिए बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने की तारीख भी जारी कर देगा. वहीं, अगर आप अपने अंकों से खुश नहीं हैं तो, री-इवैल्यूएशन के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे.