scorecardresearch
 

झारखंड मदरसा के परिणाम जारी, यहां- देखें पास हुए या फेल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने कक्षा 10 संस्कृत और मदरसा परीक्षा के परिणा की घोषणा कर दी है. जानें- कैसे करें चेक

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

  • झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने जारी किए संस्कृत और मदरसा परीक्षा के परिणाम
  • ऐसे देखें सकेंगे परिणाम, जानें-पास हुए या फेल
  • जानें-कैसा रहा रेगुलर छात्रों का 10वीं-12वीं के परिणाम

JAC Madrassa, Madhyama result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने कक्षा 10 संस्कृत और मदरसा परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह  अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स् jacresults.com, jac.nic.in, jharresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं कि वह पास हुए या फेल.

इससे पहले, बोर्ड ने कक्षा 10 परीक्षा का परिणाम को 12 जून को घोषित किया था और कक्षा 12 के लिए परिणाम 28 जून को घोषित किया गया था. रेगुलर कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम में 70.77 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. इस साल, फरवरी-मार्च में मैट्रिक परीक्षा के लिए 4 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे.

Advertisement

JAC Madrassa, Madhyama result: ऐसे करें चेक

स्टेप 1- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट ऊपर दिखाई गई है.

स्टेप 2- "result" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जरूरूी जानकारी भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें

इसी के साथ परीक्षार्थी अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं. रिजल्ट की जांच करने के लिए, छात्रों को RESULT JAC10 रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा. आपको बता दें, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इंटरमीडिएट, माध्यमिक, मध्यमा और मदरसा की परीक्षा आयोजित करती है.

Advertisement
Advertisement