scorecardresearch
 

JNU: एंट्रेंस परीक्षा MA,MSc,MCA,BA के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए आयोजित हुई एंट्रेंस परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. आइए जानें कैसे देखें अपने परिणाम....

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए आयोजित हुई एंट्रेंस परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैैं. जिन परीक्षार्थियों ने एमए, एमएससी, एमसीए और बीए की परीक्षा में हिस्सा लिया है वह आधिकारिक वेबसाइट  jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यहां ऐसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  jnu.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- 'JNU Entrance Examination Results MA/Msc/MCA/BA 2019-20' पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  मांगी गई सभी  प्रकार की जरूरी जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट  कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न  भूलें.

कब हुई थी परीक्षा

इस साल जेएनयू में पोस्ट ग्रेजुएशन परीक्षा का आयोजन 27 मई  से 30 मई के बीच किया गया था. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया गया था. वहीं परीक्षा की आंसर की 8 जून को जारी कर दी गई थी.

Advertisement

कैसी थी परीक्षा

पहली बार है परीक्षा में मल्टीपलचॉइस क्वेश्चन (MCQ)पूछे गए थे.  इससे पहले परीक्षा में डिस्क्रिप्ट‍िव सवाल पूछे जाते थे.

ऐसा था परीक्षा का पैटर्न

 परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे गए.

- परीक्षा की टोटल ड्यूरेशन 3 घंटे की थी.

- परीक्षा पेपर कुल 100 अंकों की थी.

- सभी क्वेश्चन इंग्ल‍िश मीडियम में पूछे गए. (लैंग्वेज कोर्स को छूट दी जाएगी)

Advertisement
Advertisement