कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 12 मई को आने की संभावना है. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.
इस परीक्षा का आयोजन 30 मार्च से 13 अप्रैल के बीच में किया गया था. परीक्षा का रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत होगी. 10वीं परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार 12वीं में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम में से किसी एक में पढ़ाई कर सकते हैं.
आपको बता दें कि कर्नाटक बोर्ड ने 12वीं परीक्षा कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है. बोर्ड इस परीक्षा में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन जून में करेगा. इस बोर्ड की स्थापना 1966 में की गई थी.