Karnataka 2nd PUC Result 2023 @karresults.nic.in: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEB) ने आज 21 अप्रैल को पीयूसी II या कक्षा 12वीं के एग्जाम रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार कर्नाटक पीयूसी II में शामिल हुए हैं, वे अपने एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम की घोषणा की है.
कर्नाटक में 5,716 प्री-यूनिवर्सिटी (PU) कॉलेजों के कुल 7,26,000 छात्रों ने 12वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 3,63,698 लड़के हैं, जबकि 3,62,497 लड़कियां हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
Karnata 2nd PUC Result 2023: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉगिन करना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'पीयूसी परीक्षा परिणाम – 2023' पर क्लिक करना होगा और नए पेज पर जाना होगा.
स्टेप 3: अब नए पेज पर अपना कर्नाटक पीयूसी II रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और अपने पास एक प्रिंट आउट लेकर भी रख लें.
इस वर्ष, कर्नाटक पीयूसी परीक्षा 09 मार्च से 29 मार्च, 2023 तक एक ही शिफ्ट में सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई थी. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, कर्नाटक सेकेंड पीयूसी रिजल्ट को SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता है. छात्रों को KAR12(स्पेस) रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें