कर्नाटक बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (KSEEB) के दसवीं का रिजल्ट अॉफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic पर जारी कर दिया गया है. एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स रिजल्ट आने पर रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल कोड/डेट ऑफ बर्थ (DOB) डालकर रिजल्ट चेक सकते हैं.
बोर्ड के अनुसार इस साल दसवीं के एग्जाम में कुल 8.56 लाख छात्र शामिल हुए. स्टूडेंट्स की कुल संख्या में 8.07 लाख छात्र पहली बार यह एग्जाम दे रहे हैं वहीं 16,337 प्राइवेट छात्र और बाकी छात्र दोबारा शामिल हुए हैं.
आपको बता दें कि पिछले साल भी दसवीं का रिजल्ट 12 मई को ही घोषित किया गया था. जानकारी के लिए यहां देखें kseeb.kar.nic or karresults.nic
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.