scorecardresearch
 

Karnataka CET Exam 2014: http://kea.kar.nic.in/ पर नतीजे घोषित

कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2014 (कर्नाटक सीईटी या केसीईटी) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा परिणाम कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (केईए) की आधिकारिक वेबसाइट ( http://kea.kar.nic.in/ ) पर घोषित किया गया है.

Advertisement
X

कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2014 (कर्नाटक सीईटी या केसीईटी) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा परिणाम कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (केईए) की आधिकारिक वेबसाइट ( http://kea.kar.nic.in/ ) पर घोषित किया गया है.

Advertisement

यह परीक्षा 1 और 2 मई, 2014 को आयोजित की गई थी. 1 लाख 35 हजार छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया था. केसीईटी की उत्तर-की 8 मई को ही रिलीज कर दी गई थी.

छात्र अपना रिजल्ट http://karresults.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट के बाद छात्रों को केसीईटी 2014 काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करना होगा. ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द ही रिलीज किया जाएगा. डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की प्रक्रिया 3 जून, 2014 से शुरू होगी. ये दो राउंड में होगी.

इस परीक्षा के लिए इन कोर्सेस में होता है एडमिशन-
I Year or I Semester of full time courses in medical (MBBS) dental (BDS)
Ayurveda, homoeopathy, unani, naturopathy and yoga
Engineering, technology courses (B.E./ B.Tech)
Architecture courses (B.Arch)

Advertisement
Advertisement