scorecardresearch
 

Karnataka High Court Prelims Result 2021: प्रीलिम्‍स के रिजल्‍ट जारी, यहां है मेन्‍स एग्‍जाम का DAF

Karnataka High Court District Judge Prelims Result 2021: वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं, वे अब मेन्स परीक्षा में उपस्थित होंगे. मेन्‍स परीक्षा का आयोजन 13 और 14 मार्च 2021 को बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
Karnataka High Court Civil Judge Prelims Result 2021
Karnataka High Court Civil Judge Prelims Result 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिजल्‍ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है
  • मेन्‍स एग्‍जाम के लिए DAF जारी कर दिया गया है

Karnataka High Court District Judge Prelims Result 2021: कर्नाटक हाई कोर्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डिस्ट्रिक्ट जज भर्ती प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्‍स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. प्रीलिम्‍स एग्‍जाम 09 जनवरी 2021 को बेंगलुरु, मैसूरु और हुबली में आयोजित की गई थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

Karnataka High Court District Judge Prelims Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: प्रीलिम्‍स एग्‍जाम रिजल्‍ट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: एक pdf आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगी.
स्‍टेप 4: जारी रिजल्‍ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्‍टेप 5: रोल नंबर चेक करने के लिए ctrl+F का इस्‍तेमाल करें.

वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं, वे अब मेन्स परीक्षा में उपस्थित होंगे. मेन्‍स परीक्षा का आयोजन 13 और 14 मार्च 2021 को बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को कर्नाटक उच्च न्यायालय के जिला न्यायाधीश भर्ती मेन्‍स परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले DAF भरना होगा.

मेन्‍स एग्‍जाम के लिए DAF जारी कर दिया गया है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को रु. 750/- और अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 1000/- रुपये का शुल्‍क जमा करना होगा. फॉर्म भरने की लास्‍ट डेट 15 फरवरी 2021 है. जो उम्‍मीदवार प्रीलिम्‍स एग्‍जाम में पास हुए हैं उनके लिए मेन्‍स एग्‍जाम का फॉर्म भरना अनिवार्य है. यदि उम्‍मीदवार फॉर्म भरने से चूक जाते हैं, तो उनकी उम्‍मीदवारी रद्द कर दी जााएगी.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
मेन्‍स एग्‍जाम का DAF भरने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement