Karnataka SSLC 10th Supplementary Result 2022 Declared: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिशन (KSEEB) ने कर्नाटक एसएसएलसी (कक्षा 10वीं) सप्लीमेंटरी रिजल्ट 2022 जारी कर दिए हैं. जो स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट्स karresults.nic.in और sslc.karnataka.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
इस बार कर्नाटक एसएसएलसी बोर्ड एग्जाम में कुल 37 हजार 479 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी.बी. नागेश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए कर्नाटक कक्षा 10वीं परिणाम में पास हुए छात्रों की कुल संख्या की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस साल 10वीं के छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 39.59% रहा है. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
ಎಸ್ಎಸ್ಎಲ್ಸಿ ಪೂರಕ ಪರೀಕ್ಷೆ ಫಲಿತಾಂಶ ಪ್ರಕಟಿಸಲಾಗಿದ್ದು, 37,479 ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿಗಳು ಉತ್ತೀರ್ಣರಾಗಿದ್ದಾರೆ.
— B.C Nagesh (@BCNagesh_bjp) July 20, 2022
ನಾಳೆ ಮಧ್ಯಾಹ್ನ 12 ಗಂಟೆ ನಂತರ ಫಲಿತಾಂಶವನ್ನು ವೆಬ್ಸೈಟ್ನಲ್ಲಿ ವೀಕ್ಷಿಸಬಹುದು.https://t.co/qP2v5VxzQI
ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿಗಳು ನೋಂದಾಯಿಸಿಕೊಂಡಿರುವ ಪೋನ್ ನಂಬರ್ಗಳಿಗೆ SMS ಮೂಲಕವೂ ಫಲಿತಾಂಶವನ್ನು ಕಳುಹಿಸಲಾಗುತ್ತದೆ.
Karnataka SSLC 10th Supplementary Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले Karresults की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध 'Karnataka SSLC Supplementary Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Karnataka SSLC 10th Supplementary Result 2022 Direct Link
बता दें कि कर्नाटक 10वीं बोर्ड एग्जाम (Karnataka SSLC Board Exam 2022) 27 जून 2022 से 04 जुलाई 2022 तक आयोजित किए गए थे. बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 94,669 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.