केरल परीक्षा भवन ने केरल 10वीं एसएसएलसी के नतीजे घोषित कर दिए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट keralaresults.nic.in देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम 96.59 फीसदी रहा है.
यह राज्य स्तरीय परीक्षा केरल के 2903 केंद्रों पर 9 मार्च से 28 मार्च, 2016 के बीच आयोजित हुई थी. परीक्षा में करीब 4.7 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. वर्ष 2015 में एसएसएलसी परीक्षा में 95.47 फीसदी छात्र पास हुए थे.
IT@School ने ‘Saphalam 2016’ नाम का एक मोबाइल एप भी शुरू किया है जिसके जरिए SSLC के नतीजे देखे जा सकते हैं. result.itschool.gov.in पर रजिस्टर छात्रों को अपना रिजल्ट SMS से प्राप्त हो जाएगा.
छात्र आईवीआर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं इसके लिए उन्हें 0484 6636966 पर कॉल करना होगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.