scorecardresearch
 

Kerala SSLC Result 2021: बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी, यहां चेक करें अपनी मार्कशीट

Kerala Board SSLC Result 2021: केरल बोर्ड के रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोष‍ित किए गए हैं. जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट result.kerala.gov.in पर विजिट कर रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Kerala SSLC Result 2021 Live Updates:
Kerala SSLC Result 2021 Live Updates:

Kerala SSLC Result 2021: केरल परीक्षा भवन ने आज (बुधवार) 14 जुलाई को केरल बोर्ड SSLC रिजल्‍ट जारी कर दिया है. रिजल्‍ट की घोषणा दोपहर 2 बजे की गई. जिन उम्‍मीदवारों ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट result.kerala.gov.in पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव
रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है

Kerala SSLC Result 2021: वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा.
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें.

Kerala SSLC Result 2021: रिजल्‍ट जारी, इतने कैंडिडेट्स हुए पास
केरल बोर्ड SSLC रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, 99.47 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है.

Kerala SSLC Result 2021: शिक्षामंत्री ने घोषित किए रिजल्‍ट
बोर्ड रिजल्‍ट की घोषणा शिक्षामंत्री वी शिवकुट्टी ने दोपहर 2 बजे की. उन्‍होंने कहा कि इस बार रिजल्‍ट इवेल्‍युएशन सेटर्स की गिनती बढ़ाई गई थी. पिछले वर्ष के 56 के मुकाबले इस वर्ष 72 सेंटर्स पर रिजल्‍ट तैयार किया गया है.

Advertisement

Kerala SSLC Result 2021: इस समय जारी होना है रिजल्‍ट
जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट दोपहर 2 बजे जारी किया जाना है. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक अब से कुछ ही मिनटों में लाइव होने वाला है. छात्र ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

Kerala SSLC Result 2021: पिछले वर्ष ये रहा था रिजल्‍ट
2020 में मार्च में आयोजित केरल बोर्ड SSLC परीक्षा में 98.8% छात्रों ने परीक्षा पास की थी. 2019 में भी, परीक्षा के लिए उपस्थित हुए 4,31,762 छात्रों में से 97.84% ने परीक्षा पास की थी.

Kerala SSLC Result 2021: कौन जारी करेगा रिजल्‍ट
शिक्षा मंत्री वी शिवकुट्टी दोपहर 2 बजे बोर्ड रिजल्‍ट जारी करेंगे.

Kerala SSLC Result 2021: कहां जारी होंगे रिजल्‍ट
रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट समेत अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी जारी होंगे. उम्‍मीदवारों को keralapareekshabhavan.in, sslcexam.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in तथा indiaresults.com पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक मिलेगा. रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक AajTak एजुकेशन पर भी जारी किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement