scorecardresearch
 

कहां गए 10 साल पहले कोटा से लापता तीन कोचिंग छात्र? सूचना देने वालों को पुलिस देगी 20 हजार का इनाम

कोटा से पिछले कुछ सालों में कई कोचिंग छात्र लापता हुए हैं. पुलिस और परिजनों के तमाम प्रयासों के बावजूद लापता तीन छात्रों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, इन सभी की पहचान करने वालों को पुलिस 20-20 हजार रुपये का इनाम देगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota missing student not found: शिक्षा नगरी कोटा से आए दिन स्टूडेंट्स के सुसाइड और लापता होने के मामले सामने आते हैं. इनमें से कुछ मामलों में पुलिस को सफलता मिलती है तो कुछ केस अभी भी ऐसे ही जो अनसुलझे हैं. कोटा में पिछले 10 सालों में लापता हुए तीन छात्रों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, लोगों ने छात्र के घर लौटने की आस छोड़ दी है लेकिन माता-पिता अभी भी अपने बेटे की राह देख रहे हैं. पुलिस ने अब इन तीन छात्रों की सूचना देने वालों को 20-20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

Advertisement

पिछले 10 सालो में पुलिस थाना क्षेत्र से गुमशुदा तीन कोचिंग छात्रों को तलाश करने में कोटा पुलिस नाकाम रही है, सोमवार को कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दूहन ने तीनों छात्रों की दस्तयाबी और सूचना देने वालों को 20-20 हजार रुपये इनाम देने की बात कही है. सिटी एसपी ने बताया कि शहर में छात्रों की समस्या एवं सुरक्षा के संबंध में नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है.

कोटा से लापता छात्र

गमशुदा का मामला दर्ज

थाना महावीर नगर से 24 अप्रैल 2014 से गुमशुदा कोचिंग छात्र प्रतीक भास्कर व 1 जून 2017 से गुमशुदा छात्र कृष्णा चामुंडा और थाना जवाहर नगर से 21 जुलाई 2016 को गुमशुदा छात्र उमेश चंद्र राजवाल के मामले में धारा 363 आईपीसी में मुकदमा दर्ज है. तीनों छात्रों को पुलिस ने लगातार तलाश किया, लेकिन आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. तीनों छात्र कोटा शहर के निजी कोचिंग संस्थान से कोचिंग कर रहे थे, जो बिना बताए कहीं चले गए. इन कोचिंग छात्रों की तलाश के लिए वृत्त अधिकारी, वृत्त प्रथम व चतुर्थ के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

Advertisement

छात्रों का पता बताने वालों को मिलेगा 20 हजार का इनाम

पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी कोचिंग छात्रों का आज तक कोई पता नहीं चल सका है. तीनों गुमशुदा कोचिंग छात्रों के संबंध में सूचना देने वालों को 20-20 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. सिटी एसपी ने बताया कि मोहन चंद राजवाल के बेटे उमेश राजवाल 1033 गोबरिया बावड़ी और मूल निवासी साहसहन गली तहसील खरिया, जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड, मकान नंबर 2 पी-11, महावीर नगर कोटा में रहकर कोचिंग से आईआईटी की तैयारी कर रहा था. वहीं, भास्कर पुत्र संतोष भारती निवासी महावीर नगर और चामुंडा का बेटा कृष्ण निवासी गांव छींच जिला बांसवाड़ा जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रहकर कोचिंग कर रहा था, तीनों छात्र कोटा से पलायन कर गए हैं.

नई दिल्ली
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement