Bihar Board BSEB 12th Result 2023 LIVE Updates: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करना होगा. रोल नंबर और रोल कोड की जानकारी उम्मीदवारों के एग्जाम एडमिट कार्ड पर दर्ज है. रिजल्ट इस वर्ष आजतक एजुकेशन पर ही होस्ट किया गया है. उम्मीदवारों को नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर अपना रिजल्ट मिल जाएगा.
इस साल कुल 13 लाख 4 हजार 586 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, इनमें से 6 लाख, 31 हजार 563 छात्राएं हैं और 6 लाख 73 हजार 23 छात्र थे. यह परीक्षा राज्य के 1464 परीक्षा केंद्रों पर एक फरवरी से 11 फरवरी को आयोजित हुई थी.
श्रेणी वार कितने छात्र पास
प्रथम श्रेणी - कुल 5, 13, 222 छात्र
द्वितीय श्रेणी- कुल 4,87,223 छात्र
तृतीय श्रेणी- कुल 91,503 छात्र
BSEB 12th Result 2023: Direct Link to Download
आर्ट्स स्ट्रीम में ये बने अव्वल
जारी रिजल्ट के अनुसार, आर्ट्स स्ट्रीम में मोहेद्दसा ने 475 नंबरों के साथ टॉप किया है. दूसरे स्थान पर प्रज्ञा कुमारी रही हैं जिन्होंने 470 नंबर स्कोर किए हैं. तीसरा स्थान सौरभ कुमार को मिला है. सौरभ ने 469 नंबर पाए हैं.
ये हैं कॉमर्स के टॉपर्स
कॉमर्स स्ट्रीम में पहले स्थान पर सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक रहे हैं. दोनों ने 475 नंबर स्कोर किए हैं. दूसरे स्थान पर भूमि कुमारी, तनुजा सिंह और कोमल कुमारी रही हैं. उन्होंने 474 नंबर स्कोर किए हैं. नंबर 3 पर 472 नंबर के साथ पायल कुमारी और सृष्टि अक्षय रही हैं.
साइंस स्ट्रीम में ये बने हैं टॉपर्स
साइंस स्ट्रीम में आयुषि नंदन ने टॉप किया है. उन्होंने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत स्कोर किए हैं. 472 नंबर के साथ हिमांशु कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं. नंबर 2 पर उनके साथ शुभम चौरसिया भी रहे हैं. नंबर 3 पर अदिति कुमारी रही हैं. उन्हें 471 नंबर मिले हैं.
टॉपर्स को मिलेंगे 1-1 लाख
रिजल्ट की घोषणा के साथ ही शिक्षामंत्री ने ऐलान किया है कि टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप इनाम में दिया जाएगा. कुल 83.7 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं.
ये बनें हैं टॉपर्स
साइंस स्ट्रीम में आयुषि नंदन, कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक और आर्ट्स स्ट्रीम में मोहद्देसा टॉपर बनी हैं.
रिजल्ट घोषित, लड़कियां बनीं टॉपर
बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर बनी हैं. टॉपर्स की पूरी लिस्ट यहां चेक करें
Bihar Board Result on AajTak: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: दिए गए लिंक aajtak.in/education पर जाएं.
स्टेप 2: अब बिहार बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कक्षा 12वीं का रिजल्ट लिंक खोलें, एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: अपना एग्जाम रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट फौरन स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.