scorecardresearch
 
Advertisement

CBSE 10th Term 2 Result 2022 Declared LIVE Updates: सीबीएसई 10वीं के टर्म 2 रिजल्‍ट घोषित, फौरन यहां करें चेक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 22 जुलाई 2022, 2:53 PM IST

cbseresults.nic.in, CBSE Board 10th Term 2 Result 2022 LIVE: जो छात्र इस साल टर्म 1 और टर्म 2 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट चेक करना होगा.

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE Updates: CBSE Board 10th Result 2022 LIVE Updates:

cbseresults.nic.in, CBSE Board 10th Term 2 Result 2022 LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं टर्म 2 परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. रिजल्‍ट दोपहर 2 बजे जारी कर दिए गए हैं. जो छात्र इस साल टर्म 1 और टर्म 2 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट चेक करना होगा.

CBSE 10th Result 2022: Direct Link to Download

2:53 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: टॉपर को मिले पूरे नंबर

Posted by :- Raviraj Verma

टॉपर मयंक अग्रवाल ने पूरे 500 नंबर स्‍कोर किए हैं. उन्‍हें सभी विषयों में A1 ग्रेड मिला है

2:48 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: श्‍लोक असरी ने पाया तीसरा स्‍थान

Posted by :- Raviraj Verma

नोएडा के एमिटी स्‍कूल के श्‍लोक असरी ने 498 नंबर स्‍कोर किए हैं. वह टॉपर्स लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर रहे हैं. 

2:45 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: नियामत गिल ने स्‍कोर किए 499 नंबर

Posted by :- Raviraj Verma

नोएडा के एमिटी स्‍कूल की नियामत गिल ने 499 नंबर स्‍कोर किए हैं. वह मयंक अग्रवाल के बाद दूसरे स्‍थान पर रही हैं.

2:40 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: ये बने हैं टॉपर्स

Posted by :- Raviraj Verma

मयंक यादव- 500 नंबर

नियामत गिल- 499 नंबर

सुरभि मित्तल- 499 नंबर

श्लोक असरी- 498 नंबर

सभी स्‍टूडेंट्स एमिटी नोएडा से हैं

Advertisement
2:34 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022: लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Raviraj Verma

सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. लड़कियों ने लड़कों से 1.41% बेहतर प्रदर्शन किया है. रिजल्‍ट में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु, चेन्नई और अजमेर का प्रर्दशन अच्‍छा रहा है. 10वीं कक्षा में Amity स्कूल के मयंक यादव ने 100 प्रतिशत नंबर स्‍कोर किए हैं. 

(मिलन शर्मा के इनपुट)

2:23 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 Declared: आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है. छात्र फौरन अपना रोल नंबर दर्ज कर मार्कशीट डाउनलोड करें.

2:04 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 Declared: रिजल्‍ट घोषित, फौरन करें चेक

Posted by :- Raviraj Verma

CBSE कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार फौरन अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट चेक करें. 

1:38 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: कुछ ही मिनटों में मिलेगी मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों को अब कुछ ही मिनटों पर अपनी मार्कशीट मिलने वाली है. बोर्ड रिजल्‍ट घोषित करने जा रहा है जिसके बाद मार्कशीट डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट्स पर लाइव हो जाएगा.

12:56 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: UMANG ऐप्‍प पर भी मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

सीबीएसई बोर्ड रिजल्‍ट UMANG ऐप्‍प पर भी उपलब्‍ध होगा. इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: अपने फोन में एप्‍पल स्टोर या प्ले स्टोर से UMANG ऐप्‍प डाउनलोड करें.
स्‍टेप 2: एक अकाउंट बनाएं और अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्‍ट्रेशन करें.
स्‍टेप 3: होमपेज पर 'ऑल सर्विसेज' सेक्शन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अब, कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट देखने के लिए 'सीबीएसई' विकल्प चुनें.
स्‍टेप 5: अपना रोल नंबर और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

Advertisement
12:32 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: कहां से मिलेगी मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट UMANG ऐप्‍प और Digilocker पर भी पा सकेंगे. किसी भी माध्‍यम से रिजल्‍ट पाने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. टर्म 2 के रिजल्‍ट में छात्रों को अपने सब्‍जेक्‍ट वाइस मार्क्‍स भी पता चलेंगे. टर्म 1 एग्‍जाम में बोर्ड ने केवल कैंडिडेट्स को पास होने की जानकारी जारी की थी. छात्रों को अपनी ओरिजिनल फाइनल मार्कशीट अपने स्‍कूलों से प्राप्‍त होगी. किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए आजतक एजुकेशन पर बने रहें.

12:26 PM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

वे सभी छात्र टर्म जो इस वर्ष सीबीएसई टर्म 2 ऑफलाइन परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in अथवा cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. छात्र अब से कुछ ही देर में अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.

11:53 AM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: इस डॉक्‍यूमेंट के बिना नहीं देख पाएंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबबसाइट पर जाना होगा और अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. किसी भी माध्‍यम से रिजल्‍ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी. जिन उम्‍मीदवारों ने अपना रोल नंबर खो दिया है, वे अपने एग्‍जाम एडमिट कार्ड पर अपना रोल नंबर पा सकते हैं. रिजल्‍ट पाने के लिए उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ तैयार हो जाएं. 

11:23 AM (2 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 Marksheet: मार्कशीट डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब बोर्ड रिजल्‍ट की माइक्रोसाइट पर पहुंचें.
स्‍टेप 3: होमपेज पर रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक दिखेगा, इसे ओपन करें.
स्‍टेप 4: अब लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

11:04 AM (2 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result 2022 LIVE: 12वीं के रिजल्‍ट हुए घोषित

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड ने सुबह 9 बजे कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है. रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलॉकर पर उपलब्‍ध हैं. 12वीं के रिजल्‍ट की ताजा अपडेट्स और डायरेक्‍ट लिंक के लिए यहां विजिट करें

Advertisement
10:48 AM (2 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result 2022 LIVE: किस समय मिलेगा 10वीं का रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार दोपहर 2 बजे से अपने रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे. किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.

10:41 AM (2 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result 2022 LIVE: आज जारी होंगे 10वीं के रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार CBSE 10वीं के टर्म 2 रिजल्‍ट आज 22 जुलाई को ही जारी किया जाएगा. बोर्ड ने 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं और कुछ ही देर में 10वीं के रिजल्‍ट रिलीज़ होने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement