Madhya Pradesh Class 5th, 8th Result 2022 LIVE: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने आज, 13 मई 2022 को एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट दोपहर 03 बजे घोषित किया गया है जिसके देखने का डायरेक्ट लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है.
MP Class 5th, 8th Result 2022: Direct Link to Download
एमपी स्कूल एजुकेशन ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 'कक्षा पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट शुक्रवार 13 मई, 2022 को दोपहर 3 बजे किया जाएगा घोषित. प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा, श्रीमती रश्मि अरुण शमी राज्य शिक्षा केन्द्र के सभा कक्ष में सिंगल क्लिक के माध्यम से परिणाम घोषित करेंगी.' लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.
रिजल्ट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव है. स्टूडेंट्स दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर एक क्लिक में अपना रिजल्ट चेक करें.
5वीं और 8वीं दोनों कक्षाओं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले ज्यादा रहा है. 5वीं में 360784 (89.28%) लड़के और 383463 (90.71%) लड़कियां पास हुई हैं. वहीं 8वीं में पास होने वाले लड़कों की संख्या 294160 (80%) जबकि पास होने वाली लड़कियों की संख्या 329210 (84.33%) रही है.
कक्षा 5वीं के 8,26,824 छात्रों में से 7,44,247 छात्र पास हुए हैं. छात्रों का पास प्रतिशत 90.01 प्रतिशत रहा है. वहीं 8वीं के 7,56,967 छात्रों में से 6,23,370 छात्र पास हुए हैं, इनका पास प्रतिशत 82.35 प्रतिशत रहा है.
बोर्ड ने ट्वीट कर रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी है. दिए गए लिंक पर जाकर उम्मीदवार लाइव अपडेट्स देख सकते हैं.
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी द्वारा कक्षा 5वीं एवं 8वीं के वार्षिक मूल्यांकन की घोषणा
— School Education Department, MP (@schooledump) May 13, 2022
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखें : https://t.co/kBUG1v7sww #SchoolEducationMP#ExamResult2022#JansamparkMP
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर लाइव है.
बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है और इसे चेक करने का लिंक भी वेबसाइट पर लाइव हो गया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार फौरन डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक करें.
एमपी 5वीं, 8वीं कक्षा के रिजल्ट अब से कुछ ही मिनटों में जारी होने वाले हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.