Rajasthan Board 12th Result 2022, Sarkari Result 2022 LIVE Updates: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 आर्ट्स और वरिष्ठ उपाध्याय परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) के प्रशासक एल एन मंत्री ने रिजल्ट की घोषणा की है.
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट अभी चेक करें.
रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर उपलब्ध हैं. किसी भी पोर्टल से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने एग्जाम रोल नंबर की जरूरत होगी. किसी भी अन्य अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन पर बने रहें.
RBSE Result: राजस्थान बोर्ड के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे पहले ही एक जून को जारी कर दिए गए थे. अब आज आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया गया है. तीनों रिजल्ट्स की बात करें तो साइंस स्ट्रीम में 96.53%, कॉमर्स स्ट्रीम में 97.53% और आर्ट्स स्ट्रीम में 96.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
छात्र नीचे दिए बॉक्स में अपना रोल नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक करें.
जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 96.33% स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए हैं. छात्र ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. छात्र फौरन डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने ट्विटर पर आर्ट्स स्ट्रीम के लिए रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम परीक्षा का रिजल्ट कल (06 जून) दोपहर 12.15 बजे घोषित होने जा रहा है.
बोर्ड रिजल्ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट पाने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी. केवल अपने रोल नंबर की मदद से आजतक एजुकेशन पर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बोर्ड रिजल्ट ऑफिाशियल रिजल्ट वेबसाइट पर भी रिलीज़ होंगे. स्टूडेंट्स रिजल्ट पेज को अभी बुकमार्क कर लें.
- aajtak.in/education/board-exam-results
- rajeduboard.rajasthan.gov.in
- rajresults.nic.in
अपना रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए छात्र अभी अपना रोल नंबर हमारे साथ रजिस्टर कर दें. रिजल्ट की घोषणा होते ही बिना देरी के मार्कशीट SMS के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए अभी नीचे दिए बॉक्स में अपना रोल नंबर, क्लास, बोर्ड दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर सब्मिट कर दें.
राजस्थान एजुकेशन बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ही इस बात की घोषणा की गई है कि 06 जून 2022 को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर आरबीएसई के 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. छात्र लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.
01 जून को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम घोषित होने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि बोर्ड किसी भी स्ट्रीम के टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा. केवल रिजल्ट जारी किए जाएंगे और स्टूडेंट्स की मार्कशीट रिलीज़ की जाएंगी.
राजस्थान बोर्ड 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट अब से कुछ ही देर में रिलीज़ होने वाले हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने रोल नंबर के साथ रिजल्ट चेक करने के लिए तैयार हो जाएं.