Madhya Pradesh Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MP Board) ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर अपना स्कोर देख सकते हैं. इस साल परीक्षा में लगभग 8.2 लाख छात्र शामिल हुए थे. रिजल्ट आज 3 बजे जारी गया है.
ऐसे रहे कक्षा 12वीं के रिजल्ट
इस साल कुल 68.81% छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को पास किया है. पिछले साल की तुलना में इस साल पास प्रतिशत कम हुआ है. पिछले साल 72.37% छात्रों ने सफलता हासिल की थी. वहीं जिलों में हरदा के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 12वीं के छात्रों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, मेरे बच्चों, यदि तुम्हारी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम न आया हो, तो निराश मत होना. आपको बता दें, शिवराज सिंह कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. वह अपना इलाज अस्पताल में करवा रहे हैं.
मेरे बच्चों, यदि तुम्हारी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम न आया हो, तो निराश मत होना। 'रुक जाना नहीं' योजना के रूप में तुम्हारे पास एक और अवसर है। इस योजना में तुम पुनः परीक्षा देकर उत्तीर्ण हो सकते हो। पूरी क्षमता के साथ प्रयास करो। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 27, 2020
ये हैं टॉपर्स
इस साल परीक्षा में खुशी सिंह ने 486 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. उसके बाद दूसरे स्थान पर मधुलता आत्मजा (479 अंक) और तीसरे स्थान पर निकिता पाटीदार (474 अंक) है. इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 5 रैंक लड़कियों ने हासिल की है. (टॉपर्स की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)
लड़कियों का दबदबा
इस साल कुल 73.40 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 64.66 प्रतिशत है.
कैसा रहा सरकारी स्कूलों का रिजल्ट
कक्षा 12वीं में सरकारी स्कूलों ने 71.43% के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है, इसके बाद Aadivasi स्कूलों ने 69.39% और पब्लिक स्कूलों में 64.93% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.
फर्स्ट डिवीजन से पास हुए इतने छात्र
- मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं में 2.85 लाख से अधिक छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है. जबकि पिछले वर्षों की तुलना में 21884 अधिक है.
- इसी तरह, 182565 छात्रों ने सेकंड डिवीजन हासिल किया, जो 2019 के मुकाबले से 7198 अधिक है.
- थर्ड डिवीजन में केवल 21,096 छात्र हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 1005 कम है.
यहां देखें कक्षा 12वीं के स्ट्रीम वाइज टॉपर्स की लिस्ट
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर
- रीवा की खुशी सिंह 500 में से 486 अंकों के साथ एमपी की टापर रहीं.
- दूसरे नंबर नरसिंहपुर की मधुलता रहीं, मधुलता को 500 में से 478 अंक मिले.
- तीसरे नंबर में रहीं नीमच की निकिता पाटीदार जिसे 500 में से 476 अंक मिले.
साइंस स्ट्रीम के टॉपर
- मंदसौर की प्रिया और रिंकू बत्रा पहले स्थान पर है जिन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं.
- दूसरे नंबर पर मंदसौर के हरीश कारपेंटर हैं जिन्हें 500 में से 491 अंक मिले हैं.
- तीसरे नंबर पर छतरपुर के नरेंद्र कुमार पटेल हैं जिन्हें 489 अंक मिले हैं.
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर
- नीमच की मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ पहले नंबर पर है.
- देवास की प्रियांशी यादव 480 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
- भोपाल की आंचल जैन 479 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
MP Board MPBSE 12th result घोषित, ये हैं नतीजे चेक करने के डायरेक्ट लिंक
साइंस बायोलॉजी स्ट्रीम के टॉपर
- शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ पहले स्थान पर है.
- ग्वालियर के भरत आर्य 486 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
- शिवपुरी के मधु आर्य 485 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
कब हुई थी कक्षा 12वीं की परीक्षा
मध्य प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2 से 31 मार्च तक आयोजित होनी थी. हालांकि, बोर्ड को कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा जो 20 से 31 मार्च के बीच निर्धारित की गई थीं. (सीधे रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
बाद में, बोर्ड ने 9 से 16 जून तक शेष परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया, केवल महत्वपूर्ण पेपर के लिए जो छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए आवश्यक हैं.
MPBSE 12th Result: ऐसे चेक करें एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
- 'MP Board 12th result 2020' लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरने के बाद सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
कैसे रहे पिछले साल 12वीं के रिजल्ट
इस साल कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट देरी से जारी किया जा रहा है. पिछले साल 15 मई को रिजल्ट की घोषणा की गई थी. जिसमें 72.37% स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली थी. 12वीं आर्ट्स में दृष्टि सनोडिया (Drishti Sanodia), साइंस मैथ में आर्या जैन (Arya Jain), कॉमर्स में विवेक गुप्ता (Vivek Gupta), एग्रीकल्चर में प्रिया चौरसिया (Priya Chaurasia), साइंस बायोलॉजी में सृजन श्रीवास्तव और प्रतीक्षा शर्मा ने (Pratiksha Sharma) फाइन आर्ट्स में टॉप किया था. 2018 में 12वीं का रिजल्ट 68.04% था.
12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप, CM शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान
मध्यप्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से लैपटॉप देने की योजना को अब फिर से शुरू किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश की ओर से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.