डायरेक्टरेट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन (DTE) ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस (MAH CET) का रिजल्ट जारी कर दिया है.
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: http://www.dtemaharashtra.gov.in/.
'MBA MMS 2016-2017' पर क्लिक करें.
'Check MAH-MBA/MMS CET 2016 Result' इस पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिजल्ट हासिल करें.
परीक्षा में 200 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे गए थे. यह परीक्षा 2 घंटे और 30 मिनट चक चली थी. गलत जवाबों के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं थी.