Maharashtra Board 12th Result: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने आज (21 मई) इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंटर के छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और माता का नाम दर्ज करना होगा की.
इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक करें अपनी मार्कशीट:
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और माता का नाम दर्ज करना होगा.
महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल परीक्षा मे उपस्थित हुए छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो चुका है.
बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की घोषणा के बाद मार्कशीट चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे से लाइव हो जाएगा.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने में एक घंटे का समय बाकी है.
महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट के रिजल्ट की घोषणा के साथ टॉपर्स की लिस्ट पिछले साल की तरह ही इस वर्ष भी जारी नहीं की जाएगी.
महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी के परीक्षाफल आज यानी मंगलवार, 21 मई को घोषित किए जाएंगे.
महाराष्ट बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम दोपहर एक बजे जारी होने हैं. इतने में छात्र-छात्राएं अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें. इसपर लिखे रोल नंबर की मदद से मार्कशीट चेक कर पाएंगे.
कोंकण- 96.01
पुणे - 93.34
कोल्हापुर - 93.28
अमरावती - 92.75
औरंगाबाद - 91.85
नासिक - 91.66
लातूर- 90.37
नागपुर - 90.35
मुंबई - 88.13
महाराष्ट्र बोर्ड साल 2023 में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.73 रहा थास जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 89.14 प्रतिशत रहा था. कुल 91.25 प्रतिशत स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए थे.
एमएसबीएसएचएसई एसएससी और एचएससी परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे
अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो वे इसी साल पास होकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको बोर्ड की ओर से आयोजित किये जाने वाले कंपार्टमेंटल एग्जाम में भाग लेना होगा.
इस साल 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के एग्जाम 21 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित किए गए थे.
स्टेप 1- रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी जैसे-रोल नंबर इत्यादि दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4- महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं 2024 रिजल्ट सामने होगा.
स्टेप 5- महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं 2024 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
महाराष्ट्र बोर्ड 12th रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर अपनी माता का नाम दर्ज करना होगा.
इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में 5,13,909 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे, इन स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का 3 घंटे इंतजार और करना होगा.
महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास का रिजल्ट आज (21 मई) दोपहर 1 बजे जारी कर दिया जाएगा.