महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
सभी स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) का रिजल्ट एक ही साथ जारी किया गया. पूरे राज्य से करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. इस परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से 28 मार्च के बीच किया गया था. इस बोर्ड में भी लड़कियों के पास होने का पर्सेंटेज लड़कों से ज्यादा रहा. जहां 83.46 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की है. वहीं 90.50 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:
mahahsscboard.maharashtra.gov.in or mahresult.nic.in बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
'HSC Examination Result 2016’ रिजल्ट पर क्लिक करें
वहां अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देखें.