Maharashtra Class 10 SSC Result 2022: महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2022 शुक्रवार, 17 जून को घोषित किया जाएगा. महाराष्ट्र बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट डेट (Maharashtra SSC Result 2022 Date) का नोटिस जारी कर यह सूचना दी है. इसके अलावा राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने भी एसएससी (कक्षा 10वीं) रिजल्ट 2022 डेट घोषणा की है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) 17 जून को दोपहर 01 बजे 10वीं के रिजल्ट जारी करेगा.
इस साल लगभग 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिन्हें बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है. इन सभी स्टूडेंट्स का इंतजार कल दोपहर 01 बजे खत्म हो जाएगा. स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए आजतक भी Maharashtra SSC Result 2022 होस्ट कर रहा है. स्टूडेंट्स aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आजतक पर रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे दिया गया है.
Maharashtra Class 10 Examination Result 2022 Direct link
aajtak.in पर महाराष्ट्र एसएससी 10वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका, यहां देखें
स्टेप 1: सबसे पहले आजत की वेबसाइट aajtak.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' टैब पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: यहां, 'Maharashtra SSC Result 2022 link' पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: अब स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळातर्फे मार्च-एप्रिल २०२२ मध्ये आयोजित करण्यात आलेल्या माध्यमिक शाळांत प्रमाणपत्र (इ.१० वी) परीक्षेचा निकाल मंडळाच्या कार्यपद्धतीनुसार उद्या दि. १७ जून,२०२२ रोजी दु. १:०० वा.ऑनलाईन जाहीर होईल.#SSC #results@CMOMaharashtra pic.twitter.com/oO0lyRvF3b
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) June 16, 2022
इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं एसएससी रिजल्ट
स्टूडेंट्स, रिजल्ट जारी होने के बाद MSBSHSE आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresult.nic.in और ssc.mahresults.org.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल राज्य में एसएससी बोर्ड परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी- पहली शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की गई थी.