महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन यानी MSBSHSE ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल 89.50 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 2.9 प्रतिशत अधिक है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
बोर्ड ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया है कि रिजल्ट दोपहर 1 बजे अपलोड कर दिया जाएगा. एक बार अपलोड करने के बाद छात्र रिजल्ट को mahresults.nic.in या maharashtraeducation.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इन टिप्स को फॉलो करें
ऊपर दी गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर जाकर HSC results 2017 पर क्लिक करें.
रोल नंबर और अन्य डिटेल्स डालें.
सब्मिट करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.
छात्र रिजल्ट को SMS के जरिए भी हासिल कर सकते हैं.
गौरतलब है कि इस साल 15,05,365 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 8,48,929 लड़के और 6,56,436 लड़कियां थीं.