scorecardresearch
 

WB 12th Result 2019:बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने दी बच्चों को बधाई

West Bengal 12th Result: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने उच्च माध्यमिक (कक्षा 12वीं) के परिणाम जारी कर दिए हैं. बच्चों की सफलता पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12वीं के छात्रों को दी बधाई
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12वीं के छात्रों को दी बधाई

Advertisement

West Bengal 12th Board Result 2019: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने कुछ देर पहले उच्च माध्यमिक (कक्षा 12वीं) के परिणाम जारी कर दिए. बच्चों की सफलता पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए 12वीं बोर्ड में सफल सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभ‍िभावकों को बधाई दी. उन्होंने बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी है.

बता दें इस साल 12वीं बोर्ड (WBCHSE HS exam 2019) में 137 स्टूडेंट्स ने टॉप-10 रैंक में जगह बनाई है. परीक्षा में कुल 8,16,243 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.

ये हैं इस साल के टॉपर्स

- शोभन मंडल और राजश्री बर्मन ने संयुक्त रूप से 12वीं बोर्ड में टॉप किया है.

- संयुक्ता बोस दूसरे स्थान पर रहीं.

- राकेश डे ने आर्ट्स स्ट्रीम में 99.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है.

Advertisement

पिछले साल ऐसा था रिजल्ट

पिछले साल 8 जून को 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए गए थे. 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में जलपाईगुड़ी जिला स्कूल की ग्रंथन सेनगुप्ता ने टॉप किया था. उसने 99.2 फीसदी (496 अंक) हासिल किए थे. इसमें कुल 83.75 फीसदी छात्र पास हुए थे.

ईस्ट मिदनापुर जिले का सर्वाध‍िक स्कोर

इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जिलेवार रिजल्ट के मुताबिक ईस्ट मिदनापुर ने सर्वाध‍िक स्कोर किया है. वहीं दूसरे स्थान पर कोलकाता, तीसरे पर कलिमपोंग और चाैथे स्थान पर वेस्ट मिदनापुर है.

वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) की अध्यक्ष महुआ दास ने बताया कि यह पहली बार हुआ है जब मेरिट लिस्ट में सौ से ज्यादा बच्चें ने जगह बनाई है. कुल 137 स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में  37 लड़कियां हैं.

Advertisement
Advertisement