scorecardresearch
 

Meghalaya 12th Board: आर्ट्स स्ट्रीम में 74.34% छात्र हुए पास, महिमा सिन्हा ने किया टॉप

MBOSE Result 2020: मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) के हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम (MBOSE 12th Arts) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Meghalaya Board 12th Result 2020 (प्रतीकात्मक फोटो)
Meghalaya Board 12th Result 2020 (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

Meghalaya Board 12th Result 2020: मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) ने हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम (MBOSE 12th Arts) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल 12वीं बोर्ड के आर्ट्स स्ट्रीम में 74.34% छात्र पास हुए हैं, पिछले साल 85.13% छात्रों ने सफलता हासिल की थी.

जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर स्कोर चेक कर सकते हैं. इसी के साथ रिजल्ट results.mbose.in, और megresults.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

ये हैं टॉपर्स

इस साल मेघालय बोर्ड की कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में महिमा सिन्हा ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने कुल 428 अंक हासिल किए हैं.

दूसरे नंबर पर Ritishari Chyne का नाम है, जिन्होंने 427 अंक हासिल किए हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

तीसरे नंबर पर नाम Chubakatila Jamir का है, जिन्होंने 426 अंक हासिल किए हैं.

इन लड़कियों ने आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. लड़कों की 67.80 की तुलना में 79.19 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. कुल 1814 उम्मीदवारों ने प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किए, जबकि 6947 और 8161 ने द्वितीय और तृतीय श्रेणी के ग्रेड हासिल किए हैं.

MBOSE Meghalaya Board HSSLC 12th Arts stream Result 2020: ऐसे करें चेक

स्टेप 1 - सबसे पहले मेघालय बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2 - होमपेज पर 'Higher Secondary School Leaving Certificate Examination (Arts) 2020 लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 - अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां भरें.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

स्टेप 4 - सबमिट करें.

स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा.

स्टेप 6 - रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Advertisement
Advertisement