scorecardresearch
 
Advertisement

MBOSE SSLC, HSSLC Arts Result 2024 OUT: मेघालय बोर्ड 10वीं में 55.80% और 12वीं आर्ट्स में 79.76% छात्र पास

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 मई 2024, 1:18 PM IST

mbose.in, Meghalaya Board SSLC, HSSLC Arts Result 2024 Toppers List: मेघालय बोर्ड एसएसएलसी और एसएसएसएलसी आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट 2024 की ऑनलाइन मार्कशीट आज जारी कर दी है. छात्र, बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

MBOSE SSLC, HSSLC Arts Result 2024 OUT MBOSE SSLC, HSSLC Arts Result 2024 OUT

MBOSE SSLC, HSSLC Arts Result 2024 Toppers List LIVE: मेघालय 10वीं (SSLC) और 12वीं आर्ट्स (HSSLC Arts) रिजल्ट 2024 आज जारी कर दिया गया है. जो छात्र, मार्च-अप्रैल 2024 में आयोजित हुई मेघालय बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी. 

मेघालय बोर्ड एसएसएलसी यानी कक्षा 10 में इस साल 55.80% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि एचएसएसएलसी या कक्षा 12 आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 79.76% छात्रों ने परीक्षा पास की है.

दरअसल, मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि मेघालय बोर्ड 10वीं और 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट शुक्रवार, 24 मई 2024 को जारी किया गया. हालांकि, ओरिजनल मार्कशीट के लिए छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट संबंधित स्कूल से ही मिलेगी.

बता दें कि मेघालय बोर्ड एचएसएसएलसी परीक्षा 2024 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी, जबकि एमबीओएसई एसएसएलसी कक्षा 10 परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.

12:28 PM (10 महीने पहले)

TBSE 10th Result 2024 LIVE: जारी हुआ 10वीं बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

त्रिपुरा बोर्ड ने 10वीं यानी माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसका इतजार करीब 38 हजार से ज्यादा छात्र कर कर रहे थे.

12:05 PM (10 महीने पहले)

Tripura Board 10th, 12th Result 2024 LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू

Posted by :- Aman Kumar

त्रिपुरा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परिणाम 2024 की घोषणा आज कुछ ही देर में होने वाली है. अगरतला में स्थित बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे घोषित किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू हो चुकी है.

11:50 AM (10 महीने पहले)

TBSE 10th, 12th Result 2024 LIVE: त्रिपुरा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 कब हुई थी?

Posted by :- Aman Kumar

त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 12 या उच्चतर माध्यमिक और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गईं थीं. 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकि मध्यमा परीक्षाएं 2 से 23 मार्च तक आयोजित की गईं.

11:28 AM (10 महीने पहले)

Tripura Board 10th, 12th Result 2024 LIVE: कैसे चेक करें त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट?

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, बोर्ड की वेबसाइट http://tbse.tripura.gov.in/ या http://aajtak.in/education पर जाएं.
स्टेप 2: आधिकारिक वेबसाइट पर त्रिपुरा बोर्ड माध्यमिक (TBSE Madhyamik Result 2024) या त्रिपुरा बोर्ड उच्च माध्यमिक परिणाम (TBSE Higher Secondary Result 2024)  लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और मांगी गई डिटेल्‍स दर्ज करें.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: मार्कशीट डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement
11:12 AM (10 महीने पहले)

86.02% रहा था पिछले साल 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

TBSE Madhyamik Result 2024 LIVE: त्रिपुरा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 आज दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया जाएगा. इस साल बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में (TBSE Madhyamik Result 2023) 86.02% स्टूडेंट्स पास हुए थे. 

10:41 AM (10 महीने पहले)

TBSE Result 2024 LIVE: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

त्रिपुरा 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

tbse.tripura.gov.in

tbresults.tripura.gov.in

tbse.in

tripura.nic.in

Advertisement
Advertisement