Meghalaya Board 10th Result 2019: मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) ने 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. मेघालय बोर्ड 10वीं (MBOSE 10th Result 2019) परीक्षा में नीलम कुमारी ने टॉप किया है. नीलम ने 96.16 परसेंट यानी 600 में से कुल 577 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरे स्थान पर 565 अंक के साथ दरिला अकोर खरमॉफलांग और तीसरे स्थान पर 563 अंक के साथ लुईगी डलियां पासवेथ हैं.
इस साल 10वीं बोर्ड (SSLC) में 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. यह परीक्षाएं 5 मार्च से 18 मार्च तक हुई थी. जिन छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी थी, वे मेघालय बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं. 12वीं बोर्ड (HSSLC) में आर्ट्स स्ट्रीम की डायना खरबिताई ने 452 अंक के साथ टॉप किया है. पिछले साल ऐसा था रिजल्ट
इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट
- mbose.in
- megresults.nic.in
- indiaresults.com
- examresults.net
ऐसे करें चेक
स्टेप 1 - सबसे पहले मेघालय बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 - होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां भरें.
स्टेप 4 - सबमिट करें.
स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा.
स्टेप 6 - रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
MBOSE Result 2019: मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट आज जारी करेगा. परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं यहां चेक करें अपना रिजल्ट.