Meghalaya Board of
School Education (MBOSE)
द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट आज
सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया. आप अपना
रिजल्ट बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट
mbose.in पर देख सकते हैं.
नागालैंड में 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी
इस तरह ऑनलाइन देखें रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करें.
- 'HSSLC class 12
results 2017' लिंक पर क्लिक करें.
KVS PGT, TGT, PRT 2017: लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी, यहां चेक करें
- अपना रोल नंबर और डिटेल यहां एंटर करें.
- सबमिट करें और रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा.
- रिजल्ट को डाउनलोड करें और सेव कर
लें.
केरल बोर्ड: आज घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट, जानिए डिटेल्स
- रिजल्ट की एक कॉपी प्रिंट भी कर लें.
आप SMS के जरिये भी अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर देख सकते हैं
साइंस से 12वीं करने वाले छात्र SMS से रिजल्ट पाने के लिए ये टाईप करें...
MBOSE12SRoll Number और 56263 पर सेंड कर दें.
SMS MBOSE12S
Roll number और 567675 पर सेंड कर
दें.
AP SSC 10वीं बोर्ड: नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट...
कॉमर्स वाले छात्र
MBOSE12CRoll Number और 56263 पर भेज दें.
SMS MBOSE12C Roll number और 5676750 पर सेंड कर दें.
पिछले साल इस परीक्षा में पास होने वाले साइंस स्टूडेंट्स की संख्या 74.46 प्रतिशत थी, वहीं कॉमर्स के सिर्फ 70.60 फीसदी छात्र ही पास हो पाए थे.