scorecardresearch
 
Advertisement

MPBSE MP Board Result 2024 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी, अनुष्का-जयंत ने किया टॉप, ये रहा Direct Link

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 अप्रैल 2024, 5:24 PM IST

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड ने आज हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक करें

MP Board 10th-12th Result LIVE Updates MP Board 10th-12th Result LIVE Updates

Madhya Pradesh Board 10th-12th Result LIVE: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी हो चुका है. दसवीं की परीक्षा में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया. इस साल मेरिट लिस्ट के टॉप 10 में एक भी छात्र बड़े शहर से नहीं है. वहीं 12वीं में शाजापुर के जयंत यादव ने 500 में से 487 अंकों के साथ प्रदेश में कला समूह में टॉप किया है. वहीं रीवा की अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक लाकर विज्ञान-गणित समूह में टॉप किया है. इसके अलावा विदिशा की मुस्कान दांगी ने 500 में से 493 अंक लाकर वाणिज्य समूह में टॉप किया है.

5 मार्च तक आयोजित की गई थीं परीक्षाएं

इस साल एपमी बोर्ड 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अलग-अलग स्ट्रीम में 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 5 फरवरी से 28 फरवरी तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. एमपी बोर्ड कॉपी चेकिंग का काम भी पूरा कर चुका है. 

यहां रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

MP Board 10th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

MP Board 12th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

5:24 PM (10 महीने पहले)

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Posted by :- Mansi Mishra

एमपी के मुख्यमंत्री ने टॉपर्स समेत बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी है. एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि सभी मध्यप्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं. दसवीं कक्षा में नैनपुर मंडला की अनुष्का अग्रवाल और बारहवीं कक्षा में कालापीपल शाजापुर के जयंत यादव ने टॉप किया है. मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे, ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों; यही कामना करता हूं. 

4:29 PM (10 महीने पहले)

12वीं व‍िज्ञान वर्ग के टॉपर कौन हैं

Posted by :- Mansi Mishra

मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में रीवा की अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक लाकर विज्ञान-गणित समूह में टॉप किया है. इसके अलावा विदिशा की मुस्कान दांगी ने 500 में से 493 अंक लाकर वाणिज्य समूह में टॉप किया है.

4:27 PM (10 महीने पहले)

रिजल्ट जारी

Posted by :- Mansi Mishra

एमपी बोर्ड ने ठीक चार बजे दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें पूरे प्रदेश से अनुष्का दसवीं बोर्ड की टॉपर बनी हैं. वहीं 12वीं कला वर्ग से जयंत यादव टॉपर बने हैं. बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट के अलावा छात्र aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  

4:26 PM (10 महीने पहले)

जयंत और अनुष्का बने टॉपर

Posted by :- Mansi Mishra

दसवीं की परीक्षा में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया. इस साल मेरिट लिस्ट के टॉप 10 में एक भी छात्र बड़े शहर से नहीं है. वहीं 12वीं में शाजापुर के जयंत यादव ने 500 में से 487 अंकों के साथ प्रदेश में कला समूह में टॉप किया है.

Advertisement
3:54 PM (10 महीने पहले)

aajtak.in पर ऐसे चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Mansi Mishra

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

3:38 PM (10 महीने पहले)

यहां से डाउनलोड करें प्रोविजनल मार्कशीट

Posted by :- Mansi Mishra

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2024  www.mpresults.nic.in 2024 और mpbse.nic.in 2024 पर जारी क‍िया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर (MP Board Result 2024 roll number) और एप्लीकेशन नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर पाएंगे.स्टूडेंट यहां से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर पाएंगे.

3:05 PM (10 महीने पहले)

पास होने का एक और मौका मिलेगा

Posted by :- Mansi Mishra

फेल छात्रों को 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत पास होने का मौका मिलेगा. एमपी सरकार की रुक जाना नहीं योजना बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करने पर दोबारा परीक्षा देने का अवसर प्रदान करती है. यह योजना विद्यार्थियों को पुन: तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान करती है. आप जून में फिर परीक्षा दे सकेंगे. जून में भी सफल नहीं हो सके तो दिसंबर में एक और मौका मिलता है. 

2:39 PM (10 महीने पहले)

MP Board Result 2024 Date: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 यहां जारी होगा?

Posted by :- Mansi Mishra

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024 का लिंक कई वेबसाइट्स पर एक्टिव किया जाएगा. अगर आप एक वेबसाइट पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरे पर कोशिश कर सकते हैं-

1- mpresults.nic.in

2- mpbse.mponline.gov.in

3- mpbse.nic.in

1:06 PM (10 महीने पहले)

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Posted by :- Mansi Mishra

स्टेप 1- मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए mpresults.nic.in, mpbse.nic.in या mpbse.mponline.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर MP Board 10th Result 2024 Link या MP Board 12th Result 2024 Link पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें.

स्टेप 4- अब एमपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

स्टेप 5- एमपी बोर्ड रिजल्ट को अच्छी तरह से चेक करके उसे डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं‌.

Advertisement
12:24 PM (10 महीने पहले)

60 परसेंट वालों को भी मिलेगा लैपटॉप

Posted by :- Mansi Mishra

रिजल्ट के साथ ही इस साल भी टॉपर्स को सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें टॉपर्स को मोबाइल, कैश और लैपटॉप दिया जा सकता है. यही नहीं इस साल 12वीं में 60 पर्सेंट नंबर वालों को भी फायदा मिल सकता है. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल 2023 में घोषणा की थी कि सरकारी स्कूलों में बारहवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर प्राप्त करने पर लैपटॉप मिलेगा. इससे पहले पहले पात्रता मानदंड 75 प्रतिशत या उससे अधिक था जोकि अब 60 प्रतिशत कर दिया गया है.  

12:03 PM (10 महीने पहले)

क्या है एमपी बोर्ड की मार्किंग स्कीम

Posted by :- Mansi Mishra

MP Board Result 2024 Live: एमपी बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों का मूल्यांकन प्रत्येक विषय के लिए 100 अंकों में से किया जाता है. इनमें से 80 अंक सैद्धांतिक पेपर के लिए आवंटित किए गए हैं, जबकि शेष 20 अंक व्यावहारिक परीक्षा के लिए आरक्षित हैं. एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में, छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने चाहिए. यह पासिंग क्राइटेरिया कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाओं दोनों पर लागू होता है.

11:31 AM (10 महीने पहले)

पिछले साल 12वीं की मेरिट लिस्ट में थे इतने छात्र

Posted by :- Mansi Mishra

पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में कला (मानविकी) संकाय में 18, गणित संकाय में 55, विज्ञान (जीव विज्ञान) संकाय मे 31, वाणिज्य संकाय में 67, कृषि संकाय में 8, ललितकला+गृहविज्ञान में 3 परीक्षार्थियों ने स्थान प्राप्त किया था.

11:01 AM (10 महीने पहले)

ये थे पिछले साल के टॉपर

Posted by :- Mansi Mishra

MP Board 10th Topper List: पिछले साल मृदुल पाल प्रदेश टॉपर रहे थे, वहीं दूसरे नंबर पर तीन छात्राएं प्राची गढ़वाल, कीर्ति प्रभा और नेहा लोधी रहीं थीं. तीसरा स्थान अनुभव गुप्ता,अभिषेक परमार, उन्नति अग्रवाल, आस्था सिंह राजपूत, राधा साहू, सुदीक्षा कटारे और प्रिया ठाकरे को मिला था. 

10:38 AM (10 महीने पहले)

एमपी बोर्ड रिजल्‍ट 2024 का डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Aman Kumar

मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in और https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE पर जारी किया जाता है. इसके अलावा aajtk.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

एमपी बोर्ड रिजल्‍ट 2024 का डायरेक्‍ट लिंक

Advertisement
9:54 AM (10 महीने पहले)

MP Board Results 2024 LIVE: 5 मार्च को खत्म हुई थीं परीक्षाएं, आज जारी होंगे रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

MP Board 10th 12th Result 2024 LIVE: मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च को खत्म हो गईं थी. कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. अब एमपी बोर्ड आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने वाला है.

9:42 AM (10 महीने पहले)

aajtak.in पर ऐसे चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024' या  'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

9:16 AM (10 महीने पहले)

MP Board 10th Result LIVE: पिछले साल 10वीं बोर्ड का पास प्रतिशत क्या था?

Posted by :- Aman Kumar

मध्य प्रदेश कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2023 में, कुल 820014 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, लेकिन 815364 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए, जिनमें से 515955 (63.29%) पास हुए थे.

7:58 AM (10 महीने पहले)

MP Board 10th, 12th Result Today: आज इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे एमपी रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

मध्य प्रदेश बोर्ड, एमपीबीएसई आज 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे.

aajtak.in
mpresults.nic.in
mpbse.nic.in
results.gov.in

9:38 PM (10 महीने पहले)

MP Board Results 2024 LIVE: रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Posted by :- Aman Kumar

MP Board 10th, 12th Result 2024 LIVE: छात्र एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करके अपना 10वीं क्लास का या 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
9:33 PM (10 महीने पहले)

MP Board 10th, 12th Result Date & Time: aajtak.in पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

एमपी बोर्ड कल यानी 24 अप्रैल को 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. मिली जानकारी के अनुसार, परिणाम शाम 4 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. इसके बाद छात्र अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in और aajtak.in पर देख सकेंगे.

8:34 PM (10 महीने पहले)

यहां रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर अपना रोल नंबर दर्ज करके आप अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे.

MP Board 10th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

MP Board 12th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

8:01 PM (10 महीने पहले)

MP Board Result Big Update: 24 अप्रैल को 4 बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे

Posted by :- Aman Kumar

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, एमपीबीएसई 24 अप्रैल को शाम 4 बजे कक्षा 10 (हाईस्कूल) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) के परिणाम घोषित करेगा. जैसे ही परिणाम घोषित होगा, छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

4:54 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result pass percentage: पिछले 5 साल में कम हुआ पास प्रतिशत

Posted by :- Aman Kumar

पिछले कुछ वर्षों में मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट का पासिंग परसेंटेज कुछ इस तरह रहा है- 

2023: 55.28%
2022: 72.72%
2021: 100%
2020: 68.81%
2019: 72.37%

3:57 PM (10 महीने पहले)

MP Board Results 2024: जल्द आएगा 16 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले 16 लाख से अधिक छात्र उत्सुकता से अपने परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. परिणाम जारी करने की तारीख और समय के बारे में जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद है.

Advertisement
3:05 PM (10 महीने पहले)

MP Board 10th-12th Result 2024: क्या है रुक जाना नहीं योजना?

Posted by :- Aman Kumar

MP Board 10th-12th Result 2024 LIVE Updates: मध्य प्रदेश सरकार ने "रुक जाना नहीं" योजना लागू की है, जो छात्रों को बोर्ड परीक्षा पास नहीं करने पर दोबारा परीक्षा देने का अवसर प्रदान करती है.

2:49 PM (10 महीने पहले)

MP Board 10th Result: पिछले पांच सालों में ऐसा रहा है एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

2023: 63.29 %

2022: 59.54%

2021: 100%

2020: 62.84%

2019: 61%

2018: 66.54%

1:51 PM (10 महीने पहले)

MP Board 10th-12th Result: कब जारी की जा सकती है रिजल्ट की तारीख

Posted by :- Pallavi Pathak

मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 5वीं और 8वीं रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा एक दिन पहले ही की है. माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं के परिणामों में भी बोर्ड यही पैटर्न अपनाएगा. ऐसे में रिजल्ट की तारीख और समय बोर्ड एक दिन पहले यानी कि 24 अप्रैल को बता सकता है.

1:49 PM (10 महीने पहले)

MP Board 10th-12th Result 2024: 25 अप्रैल को आ सकते हैं 10वीं-12वीं के नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दो दिन बाद यानी कि 25 अप्रैल 2024 को जारी किया जा सकता है. हालांकि, इसको लेकर बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. ताजा अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग चेक करते रहें.

1:46 PM (10 महीने पहले)

MP Board 10th-12th Result 2024: हाई स्कूल-इंटर के नतीजों का इंतजार

Posted by :- Pallavi Pathak

मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं, अब इंतजार 10वीं और 12वी के परिणामों का है. हाई स्कूल और इंटर के छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement