MP Board 10th 12th Result Declared: छात्रों का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है. आज 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एमपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं में अनुष्का अग्रवाल और 12वीं में जयंत यादव ने अधिकतम स्कोर के साथ प्रदेश में टॉप किया है. दसवीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर घोषित किया गया है. घोषणा के साथ ही aajtak.in पर भी रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. आप यहां दिए गए लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.
दसवीं की परीक्षा में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया. इस साल मेरिट लिस्ट के टॉप 10 में एक भी छात्र बड़े शहर से नहीं है. वहीं 12वीं में शाजापुर के जयंत यादव ने 500 में से 487 अंकों के साथ प्रदेश में कला समूह में टॉप किया है. वहीं रीवा की अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक लाकर विज्ञान-गणित समूह में टॉप किया है. इसके अलावा विदिशा की मुस्कान दांगी ने 500 में से 493 अंक लाकर वाणिज्य समूह में टॉप किया है.
यहां रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
MP Board 10th Result 2024 Direct Link
MP Board 12th Result 2024 Direct Link
aajtak.in पर ऐसे चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
यहां देखें 10वीं 12वीं की मेरिट लिस्ट
ये हैं आधिकारिक वेबसाइट
1- mpresults.nic.in
2- mpbse.mponline.gov.in
3- mpbse.nic.in
How to Check MP Board 10, 12 Result 2024: ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
स्टेप 1- मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए mpresults.nic.in, mpbse.nic.in या mpbse.mponline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर MP Board 10th Result 2024 Link या MP Board 12th Result 2024 Link पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें.
स्टेप 4- अब एमपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
स्टेप 5- एमपी बोर्ड रिजल्ट को अच्छी तरह से चेक करके उसे डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं.