माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा में मंडला जिले की नैनपुर के ज्ञान ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अनुष्का अग्रवाल ने पूरे मध्य प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.थोक गल्ला व्यवसाई जयप्रकाश अग्रवाल और हर्षिता अग्रवाल की बेटी अनुष्का ने मध्य प्रदेश में टॉप करते हुए 500 में से 495 अंक यानी 99% हासिल किए हैं. अनुष्का के पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी आगे चलकर सिविल सेवा में जाए और देश की सेवा कर मंडला जिले का नाम रोशन करे.
10वीं टॉपर अनुष्का के मैथ्स और साइंस पूरे 100 मार्क्स
एमपी 10वीं टॉपर अनुष्का ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए हैं. मैथ्स और साइंस में उन्हें 100 में से 100 मार्क्स मिले हैं. इसके अलावा स्पेशल इंग्लिश में 96, हिंदी में 97, संस्कृत में 99 और सोशल साइंस में 99 अंक हासिल किए हैं. अनुष्का की इस उपलब्धि पर उनके घर में जश्न का माहौल है. रिजल्ट डिक्लेयर होते ही उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है. लोगों ने अनुष्का को मिठाई खिलाकर बधाई दी. उसके माता-पिता भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. स्कूल में भी अनुष्का को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि की बधाई दी गई.
दिन में चार-पांच घंटे की पढ़ाई
अनुष्का ने बताया कि वह दिन-रात पढ़ने वालों में से नहीं है, वह जितनी देर भी पड़ती है पूरे कंसंट्रेशन के साथ पढ़ती हैं. उनके एग्जाम तो काफी अच्छे गए थे लेकिन मध्य प्रदेश में टॉप करना एक अलग ही अहसास है. उन्होंने इसका पूरा क्रेडिट स्कूल प्रिंसिपल, टीचर्स, पेरेंट्स और भाई-बहन सभी को दिया है. उन्होंने कहा कि इस अचीवमेंट को पूरा करने के लिए मैं दिन में चार-पांच घंटे पढ़ाई करती थी. टीचर्स ने हमारी कमियों को जाना-समझा, फिर प्यार से या डांटकर उन्हें करने में मदद की और हमेशा पूरा सपोर्ट किया.
IAS बनने का सपना
अनुष्का ने बताया कि उनके पिता का सपना है कि वह आईएएस ऑफिसर बने. वह आगे 11वीं-12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स लेना चाहती हैं. अनुष्का ने कहा कि आगे पापा का ड्रीम है कि मैं सिविल सर्विसेज की प्रिपरेशन करूं, मैं भी आगे देश के लिए कुछ करना चाहती हूं. इसलिए ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करूंगी. अनुष्का के माता-पिता भी अपने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की.
नर्सरी से 10वीं तक हर बार टॉप करती रही हैं अनुष्का
अनुष्का के पिता जयप्रकाश अग्रवाल ने बेटी की उपलब्धि पर कहा कि बच्ची पर हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है. स्कूल के टीचिंग स्टाफ ने बहुत मेहनत की. बच्चों के लिए हमने तो किया ही टीचर्स ने भी काफी मेहनत की. सब्जेक्ट टीचर्स का काफी सहयोग-योगदान रहा है. अनुष्का का पढ़ाई का रिकॉर्ड शुरू से ही टॉप रहा है. नर्सरी से लेकर आज तक वह टॉप ही रही है. हम चाहते हैं कि बच्ची सिविल सर्विसेस की तैयारी करे. हमारी बड़ी बेटी भी दिल्ली में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है, अनुष्का के लिए भी हम चाहते हैं सिविल सर्विसेज में जाए और देश की सेवा करे और हमारा, नगर का और देश का नाम रोशन करे.
वहीं अनुष्का की मां हर्षिता अग्रवाल ने कहा कि बेटी की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रही हूं. बेटी बहुत अच्छे नंबर लाई है. बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. एग्जाम बहुत अच्छे से गए थे, उम्मीद थी की टॉप करेगी. वह मेहनत बहुत करती थी. हम उसे डिस्टर्ब नहीं करते थे. वह कई घंटे पढ़ती थी. उसके स्कूल में काफी अच्छी पढ़ाई होती थी.