scorecardresearch
 

MP Board 12th Stream Wise Toppers: 12वीं साइंस में लड़कियों ने मारी बाजी, जानें आर्ट्स, कॉमर्स में कौन आगे

मध्य प्रदेश ने कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. शाजापुर के जयंत यादव ने 500 में से 487 अंकों के साथ प्रदेश में किया कला समूह में टॉप किया है. वहीं, वाणिज्य समूह में मुस्कान दांगी ने पहली रैंक हासिल की है. आइए जानते हैं इस साल एमपी बोर्ड का स्ट्रीम वाइज रिजल्ट कैसा रहा है.

Advertisement
X
MP Board 12th Result 2024
MP Board 12th Result 2024

MP Board Class 12th Steam Wise Toppers: मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस साल इंटरमीडिएट के एग्जाम दिए थे, वे आधकारिक वेबसाइट और aajtak.in के रिजल्ट पेज पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.  इस साल शाजापुर के जयंत यादव ने 500 में से 487 अंकों के साथ प्रदेश में किया कला समूह में टॉप किया है. वहीं, साइंस विद मैथ्स स्ट्रीम में अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक लाकर टॉप किया है. वाणिज्य समूह में विदिशा की मुस्कान दांगी ने 500 में से 493 अंक लाकर टॉप किया है.

Advertisement

ये हैं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस, आटर्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर:

रैंक टॉपर का नाम अंक रैंक
साइंस विद मैथ्स अंशिका मिश्रा 493 पहली
आर्ट्स जयंत यादव 487 पहली
कॉमर्स मुस्कान दांगी 493 पहली
कृषि समूह विनय पांडे 480 पहली
ललित कहा एवं गृह विज्ञान समूह नंदनी मलगम 464 पहली
साइंस (जीव विज्ञान) स्ट्रीम सना अंजुम खान 487 पहली

MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2024 Updates: Check Here

MP Board 12th Result 2024 Direct Link 

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणामों में आर्ट्स स्ट्रीम में 49.23 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं और लड़कियों का पास प्रतिशत 59.39 रहा है. आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 54.50 रहा है. वहीं, साइंस स्ट्रीम का ओवरऑल पास प्रतिशत 71.06 रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 73.93 और लड़कों का पास प्रतिशत 68.11 है. कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 71.67 रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 78.88 है और लड़कों का पास प्रतिशत 66.04 है. तीनों स्ट्रीम में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर रहा है.

Advertisement
पास प्रतिशत साइंस आर्ट्स कॉमर्स
लड़कियों का पास प्रतिशत 73.93 59.39 78.88
लड़कों का पास प्रतिशत 68.11 49.23 66.04

aajtak.in पर एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका, यहां देखें

स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'एमपी बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: आपका एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. 
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Live TV

Advertisement
Advertisement