MP Board 10th HS Result 2024 Roll Number: एमपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कुछ ही देर में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है. नतीजों की घोषणा भोपाल में बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट का ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, जिलेवार छात्रों का पास प्रतिशत, हाईस्कूल टॉपर्स और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स की घोषणा की जाएगी. इसके तुरंत बाद रिजल्ट (MP 10th, 12th Board Result 2024) का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
इस साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिट्रेशन किया था. 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 5 फरवरी से 28 फरवरी तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी.
MP Board 10th, 12th Result 2024 LIVE Updates: Check Here
यहां Roll Number डालकर चेक कर सकेंगे एमपी बोर्ड रिजल्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर एमपी बोर्ड रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इन वेबसाइट्स के अलावा छात्र aajtak.in पर भी अपने रोल नंबर की मदद से ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे. ध्यान रहे ऑनलाइन जारी होने वाली मार्कशीट प्रोविजनल है. ओरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट के लिए छात्रों को अपने स्कूल जाना होगा.
MP Board 10th Result 2024 Direct Link यहां मिलेगा
MP Board 12th Result 2024 Direct Link यहां मिले
बता दें कि पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2023 का परिणाम 25 मई को जारी किया गया था. 10वीं क्लास का ओवरऑल पास प्रतिशत 63.29% रहा था, जबकि 12वीं में 55.28% छात्र पास हुए थे. अगर छात्र-छात्राओं के पास प्रतिशत की बात करें तो पिछले साल 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 60.26% और लड़कियों का पास प्रतिशत 66.47% रहा था. इसी तरह 12वीं छात्राओं का 58.75 पास प्रतिशत हासिल किया था, छात्रों का पास प्रतिशत 52% रहा था.