MP Board Result 2022 Date: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जल्द जारी करने जा रहा है. एमपी बोर्ड के दोनों कक्षाओं के नतीजे एक ही दिन जारी हो सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड की परीक्षाएं दी थीं, वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
बता दें कि अब तक एमपी बोर्ड नतीजों की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड के नतीजे मई महीने के दूसरे हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं.
बता दें कि पिछले साल एमपी बोर्ड के रिजल्ट मध्य मई में जारी किए गए थे. उससे पहले भी मध्य प्रदेश बोर्ड के नतीजे मई के दूसरे हफ्ते में घोषित किए जाते रहे हैं. जिन स्टूडेंट्स ने इस साल एमपी बोर्ड की परीक्षाएं दी थीं, वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in या फिर mponline.gov.in पर देख सकेंगे.
साल 2020 में एमपी बोर्ड के नतीजों का ऐलान 15 मई को हुआ था और साल 2019 में 14 मई को नतीजे घोषित किए गए थे. उससे पहले साल 2018 में एमपी बोर्ड के नतीजे 12 मई को घोषित किए गए थे. इसी वजह से इस साल भी माना जा रहा है कि मई के दूसरे हफ्ते में नतीजों का ऐलान किया जा सकता है.