MPBSE MP Board 10th Result 2021 date: मध्य प्रदेश बोर्ड के छात्रों का इंतज़ार आखिरकार खत्म होने जा रहा है. एमपी बोर्ड (MP Board) 14 जुलाई यानी बुधवार को 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा.
एमपी बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड (हाईस्कूल सर्टिफिकेट) और हाई स्कूल (अंध, मूक बधिर श्रेणी) के परीक्षा परिणाम 14 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. एमपी बोर्ड के मुताबिक छात्र अपना परीक्षा परिणाम mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा aajtak.in पर जाकर भी छात्र रिजल्ट से संबंधित जानकारी और डायरेक्ट लिंक देख सकते हैं.
MP Board 10th Result देखने के लिए यहां क्लिक करें
10वीं कक्षा में इस साल कोई भी छात्र फेल नहीं होगा. दरअसल, कोरोना संकट के बीच इस बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी. इसलिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है. 10वीं कक्षा में इस साल करीब 10 लाख छात्रों ने पंजीयन करवाया था.
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाईस्कूल (अंध, मूक बधिर श्रेणी) परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम 14 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित किए जा रहे हैं। pic.twitter.com/4CkiUiL9ge
— School Education Department, MP (@schooledump) July 12, 2021
बता दें कि भले ही इस साल कोई छात्र फेल नहीं होगा लेकिन अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होगा तो वो इस साल 01 से 25 सितंबर के बीच होने वाले 10वीं के स्पेशल एग्जाम में शामिल हो सकता है. इस विशेष परीक्षा में जो मार्क्स आएंगे उसके आधार पर ही छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा. इस परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिसके लिए 01 अगस्त से 10 अगस्त तक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन होगा.